आम सभा (नि.प्र.) भोपाल। भोपाल नगर निगम जोन-16 के जोन अध्यक्ष विकास पटेल, वार्ड 73 के पार्षद राजू राठौर, भानपुर मंडल अध्यक्ष नीलेश गौर, समाजसेवी प्रकाश पटेल, भाजपा अजजा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, रायसेन जिला प्रभारी बालिस्ता रावत, मंडल महामंत्रीगण सुबोध साहू, विमलेश कुमार, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश सचिव एडवोकेट केपी पाठक, मंडल उपाध्यक्ष नर्बदा प्रसाद सचान, वार्ड संयोजक देवेंद्र साहू ने भगवान विश्वकर्मा जयंती एवं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मध्यप्रदेश शासन शासकीय उचित मूल्य दुकान क्रमांक 59, पीर प्रा. सहा.उपभोक्ता भंडार का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन से पूर्व पंडित श्रीनारायण दुबे ने मंत्र का उच्चारण कर पूजन कराया।
दुकान संचालक इरशाद एवं इऱफान मोहम्मद ने नेताओं एवं पंडित का साल, श्रीफल से स्वागत किया। इरशाद एवं इरफ़ान ने बताया कि उक्त दुकान पूर्व में बस स्टेंड के पास संचालित थी वर्तमान में लक्ष्मी नगर में स्थांतरण हुआ है।
उद्घाटन में मंडल उपाध्यक्ष गायत्री गायकवाड, मंडल मंत्री रवि लोधी, मंडल कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गौर, युवा नेता विशाल साहू, मोहन साहू, अक्षयवर ठाकुर, कैलाश गौर, धर्मा दांगी, रामदयाल धाकड़, रामसखी लोधी, सीता चौरसिया, मंजू जैन, कोमल लोधी, किशन चौरसिया भी उपस्थित थे।