गोरखपुर।
खजनी थाना क्षेत्र रामपुरवा गांव में देखा गया , आरोप है रामलीला देखने के लिए गांव के तीन युवक विजय व रमेश बुधिराम नामक युवक ले गए और रास्ते मे विवाद कर दिया ,विवाद का कारण स्पस्ट नही हुआ लेकिन उनके क्रूरता का जबजस्त प्रमाण मिला , रामपुरवा गांव के किशन चतुव्रेदी नामक युवक को इतनी बेरहमी से नुकीले औजार और लोहे के रॉड से प्रहार किया गया शरीर पूरी तरह अंगभग हो गयी थी , हाथ पैर तोड़ पूरी शरीर पर काला पड़ गया था ,निर्दईयो ने अपने क्रूरता का जबरजस्त प्रमाण दिया है , घायल युवक के परिजनों को सूचना मिलते ही आनन फानन में मेडिकल ले गए ,जहाँ डाक्टरो ने हाथ पैर प्लास्टर कर छोड़ दिया ,जिसके सुबह ही दर्दनाक मौत हो गयी ,गांव में कोहराम मच गया ,पूरा परिवार दहाड़ लगाकर चिल्लाने लगा ,गांव में मातम का माहौल हो गया ,मृतक दो भाई है जो रामाज्ञा चतुर्वेदी का बड़ा लडक़ा था ,छोटा बाहर किसी निजी कम्पनी में कार्य करता ,मा बाप की सेवा करता था ,जिसको गांव के निर्दयियो ने मौत के घाट उतार दिया।