आम सभा, भोपाल : योजना एवं वास्तुकला विद्यालय, भोपाल के परिसर में जी.आई.एस. एवं यूनिवर्सल एक्सेसिबिलिटी पर दिनांक _09 से 12 दिसंबर, 2019 के मध्य एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यशाला सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा प्रायोजित है। जी.आई.एस. के ज्ञान के आधार पर, पूरे भारत से बीस प्रतिभागियों को कार्यशाला के लिए चुना गया है। इस कार्यशाला का उद्देश्य जी.आई.एस. का परिचय यूनिवर्सल एक्सेबिलिटी के क्षेत्र में कराना है। कार्यशाला का केन्द्र विशेषतः भारतीय शहरों में यूनिवर्सल एक्सेबिलिटी का वर्गीकरण कर जोन बनाना है। इस कार्य के लिए भोपाल शहर को उदाहरण के तौर पर लिया गया है। कार्यशाला में समापन के दौरान सभी प्रतिभागी यूनिवर्सल एक्सेबिलिटी जोन मैप प्रस्तुत करेंगे।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / योजना एवं वास्तुकला विद्यालय भोपाल में जी.आई.एस. और यूनिवर्सल एक्सेसिबिलिटी पर कार्यशाला का आयोजन