आम सभा, भोपाल : मध्य प्रदेश के लेखक संघ एवं दुष्यंत कुमार स्मारक पांडुलिपि संग्रहालय का आयोजन आज राजेंद्र गट्टानी द्वारा लिखी गई पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम संपन्न। मध्यप्रदेश लेखक संघ के सभी सदस्य और लेखनी के प्रेमी आज सभी उपस्थित रहे पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में, राजेंद्र गट्टानी ने बताया आज मेरे लिए सौभाग्य की बात है मैं आज अपनी पुस्तक का विमोचन कर रहा हूं “युग का गरल पिया करते हैं”.
कार्यक्रम में विशेष रूप से अतिथि राम वल्लभ आचार्य, न्यायमूर्ति उमेश चंद्र महेश्वरी, के.के. सोनगरिया विशेष रूप से उनका सम्मान किया गया और वरिष्ठ नागरिक सभी उपस्थित रहे.