Friday , October 31 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / थाना गौतम नगर पुलिस ने 16 जुआरियो के साथ जिला बदर बदमाश को किया गिरफ्तार

थाना गौतम नगर पुलिस ने 16 जुआरियो के साथ जिला बदर बदमाश को किया गिरफ्तार

आम सभा, भोपाल : थाना गौतम नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर सुल्तान भाई की डेरी के सामने एक मकान की आड़ में बिजली के खंबे की रोषनी में पीजीबीटी रोड कुछ लोग तास पत्तो पर रूपये पैसो का दाव लगाकर हारजीत का जुआ खेल रहे थे जिनकी घेराबंदी कर उन्हे पकड़ा।

नाम पता पूछने पर वे अपना नाम मोहसिन कुरैषी, आरिफ कुरेषी, गुलवेज, अब्दुल आबिद, साद हसन उर्फ हैदर, अल्ताफ खान उर्फ अरबाज, सागर मीणा, आकाष सिंह उर्फ अक्कू, शाहरूख कुरैषी उर्फ मोनू, ललित राय उर्फ भुरू, मोह. साजिद, मोह. सरवर, अकबर खान उर्फ गुडडू, आमिर, मो. नाजिम व मनोज सिंह उर्फ मन्नू बताये जिनके के पास एवं फड़ से कुल नगदी 16720/- रू व 52 तास के पत्ते मिले जिन्से विधिवत जप्त किया आरोपियो का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट का पाया जाने से अपराध क्रमांक 695/20 धारा 13 जुआ एक्ट प्रकरण पंजीबद्व किया गया।

उक्त आरोपियो में से एक आरोपी मनोज सिंह उर्फ मन्नू पिता धीरेन्द्र सिंह निवासी- भोपाल मेमोरियल अस्पताल के सामने , राजवंष कालोनी भोपाल का है जो थाना निषातपुरा भोपाल से माननीय जिला दण्डाधिकारी महोदय भोपाल के द्वारा दिनांक 28.02.20 को 1 वर्ष के लिये भोपाल जिला एवं सरहदी जिलो की सीमा से जिला बदर किया गया था बदमाष मनोज सिंह जिला दण्डाधिकारी महोदय के आदेष का उल्लंघन कर जुआ खेलते पकड़ा गया उसके विरूध्द पृथक से अपराध क्रमांक 696/20 धारा 14,15 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के कार्यवाही की जाकर न्यायालय पेष किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियो का नाम पता :-

1.मोहसिन कुरैषी पिता अब्दुल अलीम निवासी- म0न0 100 गली न. 03 घनघोर वाली बावडी के पास काजी कैम्प भोपाल

2.आरिफ कुरैषी पिता अफजल कुरैषी निवासी- म0न0 124 गली न0 04 बैड मास्टर चौराहा बुधवारा भोपाल ।

3.गुलवेज कुरैषी पिता मुर्षरफ कुरैषी निवासी- म0न0 850 फहीम भाई के घर के पास पीजीबीटी काजेल भोपाल।

4.अब्दुल आबिद पिता अब्दुल जाहिद निवासी- म0न0 190 मुन्ब्बरी मस्जिद के पास हाउसिंग बोर्ड कालोनी निषातपुरा भोपाल ।

5.साद हसन उर्फ हैदर पिता रईस हसन उर्फ सरवर हसन नि.- म0न0 585 नारियल खेडा शारदा नगर भोपाल ।

6.अल्ताफ खान उर्फ अरबाज पिता सुलेमान खान निवासी- म0न0 36 , बी जवाहर कालोनी ऐषबाग भोपाल ।

7.सागर मीणा पिता सीताराम मीणा नि- 1837 , गली न. 03 न्यू ब्लाक कैची छोला मंदिर भोपाल ।

8.आकाष सिंह उर्फ अक्कू पिता अजय सिंह नि.- म0न0 35 , गली न. 03 कैची छोला भोपाल।

9.शाहरूख कुरैषी उर्फ मोनू पिता शाहिद कुरैषी निवासी- 72 पषु बजार के सामने भानपुर भोपाल छोला मंदिर भोपाल ।

10.ललित राय उर्फ भुरू पिता रामदास राय निवासी- अजय साहू का मकान फेस 2 साहू धर्मषाला के पास षिव नगर भोपाल , छोला मंदिर भोपाल।

11.मोह. साजिद पिता मोह. पीर निवासी- म0न0 34 गली न. 03 न्यू ब्लाक कैची छोला भोपाल।

12.मोह. सरवर पिता बाबू खां निवासी- सुल्तान भाई डेरी वालो का किराये का मकान पीजीबीटी रोड भोपाल ।

13.अकबर खान उर्फ गुडडू पिता नूर खान निवासी- म0न0 17 गली न. 02 हरिजन बस्ती टीला जमालपुरा भोपाल।

14. आमिर पिता शेहजाद निवासी- एच- 440 गैस राहत कालोनी हाउसिंग बोर्ड भेपाल

15.मोह0 नाजिम पिता मोह. शकील निवासी- म0न0 64 इन्द्रा सहायता नगर भोपाल ।

16.मनोज सिंह उर्फ मन्नू पिता धीरेन्द्र सिंह निवासी- भोपाल मेमोरियल अस्पताल के सामने राजवंष कालोनी भोपाल।

सराहनीय भूमिकाः- थाना प्रभारी थाना गौतम नगर महेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में उनि. मितेष मुजाल्दे , सउनि. अजीज खान ,प्र.आर. चन्द्रमोहन मिश्रा , प्र.आर. मकसूद , प्र.आर. यासीन , आर. विष्वजीत भार्गव , आर0 जितेन्द्र रजावत के द्वारा सम्पन्न की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)