Tuesday , December 3 2024
ताज़ा खबर
होम / ग्लैमर / सोनी सब के शो ‘बादल पे पांव है’ वकील की भूमिका में नजर आयेंगे गौरव शर्मा

सोनी सब के शो ‘बादल पे पांव है’ वकील की भूमिका में नजर आयेंगे गौरव शर्मा

 

मुंबई,

सोनी सब के शो ‘बादल पे पांव है' में गौरव शर्मा,वकील की भूमिका में नजर आयेंगे। गौरव शर्मा शो 'बादल पे पांव है में वकील माहिर ढिल्लन की भूमिका निभाते नजर आयेंगे।वह इस सिद्धांत पर कायम हैं कि वह किसी ऐसे व्यक्ति का बचाव नहीं करेगा जो नैतिक रूप से भ्रष्ट है।

गौरव शर्मा ने कहा,माहिर एक बहुस्तरीय किरदार है। वह अपनी क्षमताओं को लेकर आश्वस्त है। हालांकि, प्यार और रिश्तों के प्रति संदेहपूर्ण दृष्टिकोण रखता है। यह उसे काफी दिलचस्प बनाता है। दर्शकों ने रजत और बानी के रिश्ते में संघर्ष देखा है, जब लावण्या उनके जीवन में आई थी, लेकिन अब माहिर की मौजूदगी के कारण रजत और बानी के रिश्ते में एक नई चुनौती होगी। मैंने हाल ही में शूटिंग शुरू की है और कलाकारों और क्रू ने अविश्वसनीय रूप से स्वागत किया है। जैसे-जैसे शो आगे बढ़ेगा और माहिर की भूमिका सामने आएगी, कुछ गहन क्षणों की उम्मीद की जा सकती है। 'बादल पे पांव है' सोमवार से शनिवार रात 8:00 बजे सोनी सब पर प्रसारित होता है।