Monday , December 15 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / छत्तीसगढ / गरियाबंद : स्कूल जतन योजना के निर्माण कार्यों की जांच के लिए समिति गठित

गरियाबंद : स्कूल जतन योजना के निर्माण कार्यों की जांच के लिए समिति गठित

गरियाबंद : स्कूल जतन योजना के निर्माण कार्यों की जांच के लिए समिति गठित

मैनपुर विकासखण्ड के स्कूल भवनों की गुणवत्ता व प्रगति की होगी जांच

गरियाबंद 

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री बीएस उइके ने दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित शीर्षक स्कूलों की सामने की दीवार चमाचक अंदर फिनिशिंग का काम अधुरा छोड़ा खबर प्रकाशित का संज्ञान लेते हुए तथा उक्त निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, पूर्णता के संबंध में विभिन्न सामाजिक संगठनों व जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार शिकायतें प्राप्त होने पर मैनपुर विकासखण्ड अंतर्गत स्कूल जतन योजना के तहत निर्मित समस्त स्कूलों, भवनों की शिकायतों की जांच हेतु जांच समिति का ओदश जारी किया है। जिसके अध्यक्ष जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रखर चंद्राकर होंगे तथा सदस्य के रूप में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मैनपुर, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता, ग्रामिण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन विभाग मैनपुर के अनुविभागीय अधिकारी जिला पंचायत के लेखाधिकारी शामिल है। उनके द्वारा स्कुल जतन योजना के तहत स्वीकृत समस्त कार्यों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की जांच मय फोटोग्राफ के 7 दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।