आम सभा, भोपाल: कॉलेज के चैयरमैन सुरेन्द्र गॉधी ने बताया कि 5 दिन से चल रहे इस प्रोग्राम में प्रदेश के विभिन्न स्कूलों के प्रतिभावान विधार्थी भाग ले रहे थे। मेन्टर के रुप में देश के ख्यति नाम प्रोफेसर व वैज्ञानिक उपस्थित रहे जिन्होने अपने व्याख्यान दिए, विधार्थियों ने विभिन्न टॉपिक पर इनोवेटिव आर्टीकल लिखे जिन्हे मेन्टरस ने चेक किया और प्रथम 12 छात्र-छात्राओं को समापन समारोह में सम्मानित किया गया। समापन समारोह में स्वागत भाषण देते हुए प्रोग्राम के कोर्डिनेटर डॉ तैयब सैफी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया तथा विज्ञान में अपना भविष्य बनाने की सलाह दी।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बरकतउल्लाह विश्वविधालय के कुलपति प्रो. आर. जे. राव (बी.यू. वाईस चांसलर ) शिक्षाविद राजपाल सिंह ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम की शोभा बढाई।
पॉंचवे दिन मेन्टर के रुप डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविधालय से प्रख्यात शिक्षाविद प्रो. नवीन कांगो तथा प्रो. सुशील कासव उपस्थित रहे। प्रो. विनोय के. श्रीवास्तव इन्होने विधार्थियों को प्रोत्साहित किया और उन्होने जीव विज्ञान के बारे में बताया। प्रो. नवीन कांगो हरिसिंह गौर विश्वविधालय, सागर मध्यप्रदेश से आये थे। इन्होने माइक्रोवायोलॉजी के बारे में थी कुछ रोचक तथ्य बताये। प्रो. सुशील कश्याव हरिसिंह गौर विश्वविधालय सागर मध्यप्रदेश से है। इन्होने बच्चों को प्रोत्साहित किया मॉडर्न क्लासिफिकेशन और डवीटीस के प्रकारों के बारे में बताया।