आम सभा, भोपाल। गौरशकर कौषल आवासीय परिसर स्थिति रेवास् किड्स प्री स्कूल में गांधी और शास्त्री जयंति मनाई गई। इस मौके पर बच्चों ने महात्मा गांधी से जुड़ी वस्तुओं को चित्रकला के माध्यम से उकेरा । इस अवसर पर बच्चों ने केक काटा और गांधी जी के प्रिय भजन ‘‘वैष्णव जन तो तेने कहिए जे पीर पराई जाने रे ” गाया। स्कूल की संस्थापिका श्रद्धा अग्निहोत्री ने बच्चों को गांधी जी और शास्त्री जी के विचारों और उनके द्वारा किए गए महान कार्यो की संक्षिप्त में जानकारी दी।