आम सभा, नई दिल्ली : जीवा आयुर्वेद द्वारा जीवा हेल्थ वीक के सातवे संस्करण का प्रारम्भ इसके सम्पूर्ण देश में स्थित 80 क्लीनिकों पर 5 से 15 जुलाई के बीच किया जाएगा। हेल्थ वीक के दौरान दस हजार से ज्यादा रोगियों के लाभान्वित होने की उम्मीद है। अब तक एक करोड़ सफल कंसल्टेशन्स कर चुके द्वारा जीवा आयुर्वेद द्वारा फ्री कंसल्टेशन और वैलनेस प्रॉडक्ट्स पर आकर्षक छूट और साथ ही रू0 350 तक के अन्य लाभ दिए जा रहे हैं।
जीवा आयुर्वेद के डायरेक्टर, डॉ0 प्रताप चौहान ने कहा कि जीवा आयुर्वेद प्रतिवर्ष जीवा हेल्थ वीक में फ्री कन्सल्टेशन के द्वारा उच्च गुणवत्ता युक्त पूर्ण उपचार उपलब्ध करता है। इस हेल्थ वीक के पिछले संस्करणों में हमें सभी कस्बों व शहरों से लोगों की काफी अच्छी व सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और इस बार भी मुझे विश्वास है लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में जीवा हेल्थ वीक का भरपूर लाभ उठायेंगे।
जीवा आयर्वुेद जीवनशैली, मौसम संबंधी व पुराने रोगों की चिकित्सा के लिए जाना जाता है जिसमें लक्षणों को दबाने के बजाए रोग के मूल कारण के अनुसार अलग-अलग लोगों के लिए व्यक्तिगत चिकित्सा, अनुकूल आहार व जीवनशैली से सम्बन्धित सुझाव व उपाय शामिल किए जाते हैं।
वर्षों से जीवा ने आयुर्वेद के प्राचीन सिद्धांतों को बरकरार रखते हुए उसे तकनीक के साथ जोड़ने का प्रयास किया है। ‘जीवा आयुनिक‘ की संकल्पना उसी का उदाहरण है। जीवा आयुनिक जीवा द्वारा संचालित एक दृष्टिकोण है जो आयुर्वेदिक डॉक्टरों को प्रभावी ढंग से रोगियों का निदान और उपचार करने की शक्ति देता है। यह पारंपरिक आयुर्वेद, आधुनिक वैज्ञानिक अनुसंधान का सबसे अच्छा निष्कर्ष लेकर आता है।