Sunday , December 22 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / छिंदवाड़ा में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कन्हई राम रघुवंशी ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया

छिंदवाड़ा में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कन्हई राम रघुवंशी ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया

छिंदवाड़ा

 दो बार छिंदवाड़ा के नगर पालिका अध्यक्ष रह चुके भाजपा के वरिष्ठ नेता कन्हाईराम रघुवंशी ने गणेश कॉलोनी स्थित निवास पर लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर खुदकुशी कर ली।

घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव, सीएसपी समेत बड़ी संख्या में आमजन मौके पर पहुंच गए। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष छिंदवाड़ा कन्हाईराम रघुवंशी ने मकान के प्रथम तल में सर्विस रिवाल्वर से गोली मार ली।

उनके दो बेटे हैं बड़े बेटे राकेश रघुवंशी ने दरवाजा तोड़कर शव निकाला। राकेश रघुवंशी ने बताया कि आम दिनों की तरह वो मॉर्निंगवॉक पर गए थे, करीब 11 बजे सुसाइड किया। बीते कुछ दिनों से बीमारी के कारण परेशान चल रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल मौजूद है। यहां भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का तांता लग गया है।

इधर… दो ग्रामीणों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

सौंसर तहसील के ग्राम रोहाना में एक ही दिन में दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीणों में जो चर्चा है, उसके अनुसार अति शराब सेवन से मौत होने की खबर सामने आ रही है । एक व्यक्ति की मौत सौंसर सिविल अस्पताल में होने के बावजूद पोस्टमार्टम नहीं होने से हो हल्ला होने पर पुलिस ने दोनों के शव को अस्पताल लाकर गुरुवार को पोस्टमार्टम किया है।

पीएम रिपोर्ट आने बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। रोहना में चार दिन पहले ही पंचायत उपचुनाव संपन्न हुआ है। जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात एक खबर सामने आई कि गांव में एक के बाद एक दो ग्रामीणों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।

गांव में चर्चा थी की अधिक शराब के सेवन से यह मौत हुई है। बुधवार की सुबह शेषराव बावने (60) का शव घर में मृत अवस्था में मिला, तो वहीं श्रावण बावने (48) की हालत बिगड़ी तो उपचार के लिए सौंसर अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

अचानक मौत होने से गर्माया मामला

पुलिस का कहना है कि दोनों शराब का सेवन करते थे लेकिन एक व्यक्ति दिव्यांग था और बीमार चल रहा था वहीं एक को उल्टी होने के बाद अचानक मौत हुई है। इधर ग्रामीणों में जो चर्चा हो रही है उसके अनुसार रोहना में 9 दिसंबर को पंचायत चुनाव के दौरान जो शराब यहां बांटी गई थी उसका सेवन ग्रामीण जमकर कर रहे हैं।

रोहाना में एक व्यक्ति की घर पर ही तो दूसरे की अस्पताल में मौत हुई थी। डॉक्टरों ने मृतक के स्वजनों से पोस्टमार्टम करने कहा लेकिन स्वजन शव को वापस गांव लेकर चले गए थे।

इसके बाद मौत की खबर तेजी से फैलने लगी। इसके बाद पुलिस ने दोनों मृतक के शव को अस्पताल लाकर गुरुवार को पोस्टमार्टम किया है। इस संबंध में डॉक्टर हेमराज बोकड़े का का कहना है कि मैंने मृतक के स्वजनों से बार बार निवेदन किया था कि मृतक का पीएम करें लेकिन स्वजन नहीं माने और शव लेकर चले गए।

इस बारे में थाना प्रभारी, सौंसर एबी मर्सकोले का कहना है कि रोहाना में दो लोगों की मौत किस कारण से हुई जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारण सामने आ पाएगा।