नई दिल्ली। समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए मोदी सरकार कई लाभकारी योजनाएं संचालित कर रही है। इन्हीं योजनाओं में से एक योजना है प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना। योजना के तहत पहली बार मां बनने जा रही महिलाओं को सरकार की तरफ से 6000 रुपए दिए जाते हैं।
अभी तक करीब 60 लाख महिलाओं ने इस योजना का लाभ उठाया है। योजना के तहत मिलने वाले पैसे तीन किश्तों में मिलेंगे जिनके तीन विभिन्न फॉर्म 1-ए, 2-बी और 3-सी हैं। जो भी महिला इस योजना के तहत पंजीकरण करवाना चाहती है उसे आंगनवाड़ी केन्द्र या स्वीकृत स्वास्थ्य केंद्र में फार्म- 1-ए जमा कराना होगा।
दूसरी तरफ तीसरी किस्त प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को नियमित समय के अनुसार फार्म 1-बी और 1-सी जमा करना होगा। एक और महत्वपूर्ण बात ये कि योजना का लाभ लेने के लिए गर्भवती महिला को समय पर टीकाकरण तथा नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में पंजीकरण कराना होगा।