
आम सभा, भोपाल।
अगर आप कश्मीरी शॉल या दूसरे कश्मीरी उत्पाद देखना और खरीदना चाहते है तो आपको कश्मीर जाने की जरूरत नहीं। सब कुछ आपके शहर भोपाल में ही एक छत के नीचे उपलब्ध हैं। भोपाल में अपनी तरह की पहली प्रदर्शिनी जिसमें भारत के विभिन्न हिस्सों से कश्मीरी हथकरघा हस्तशिल्प और कारीगरों की विशेष प्रदर्शिनी महाराना प्रताप भवन, एस.बी.आई कालोनी, मैंन रोड नं.03,चार इमली भोपाल में दिनांक 5 जनवरी से 17 जनवरी 2024 तक आयोजित की जा रही है। यह अनूठा उद्यम जहां कश्मीर और पूरे भारत के हाशिए पर रहने वाले और विधवाएं एक छत के नीचे अपनी प्रतिभा और शिल्प कौशल का प्रदर्शन करेंगी।
एनजीओ ‘काफिला ए मोहब्बत’ इस द्वारा इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसी एनजीओ ने भोपाल में दस्तकारी हाट ओर कश्मीर एक्सपो का आयोजन किया है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मध्यप्रदेश की राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने किया। चार इमली इलाके में महाराणा प्रताप मवन में अक्षय हॉस्पिटल के पास आयोजित ये प्रदर्शनी 17 जनवरी तक चलेगी। इसमें बूलन पश्मीना शॉल, बूलन शॉल, हेड एमराईंटी डिरेश मटेरियल, निडिल वर्क, फेवरिक बूलन स्वेटर और भी कई राज्य से बुनकर आये हैं, जो अपनी कला की प्रदर्शनी दिखा रहे हैं जैसे बनारसी साड़ी, टस्सर सिल्क, भागलपुर साड़ियां, गुजरात बेडशीट, हैंडमेड ज्वेलरी और भी कई यूनिक चीजें उपलब्ध हैं।
ऑर्गनाइज़र ऑर्गनाइज़र समीन ने बताया यह प्रदर्शिनी सह बिक्री केन्द्र भारत की अन्य अनूठी संस्कृतियों को एकीकृत और संस्कारित करने का एक साधन है। भारत सरकार द्वारा की गई पहल को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय उत्पादों के लिए वोकल के नारे पर बहुत अधिक ध्यान केंद्रित किया गया है। हम पिछले दस वर्षों से यह कार्यक्रम कर रहे हैं। हम यहां भोपाल के लोगों को भारत के रंग दिखाने आए हैं। कश्मीर से प्रदर्शित किये जाने वाले उत्पाद हैं, वूलन पश्मीना शॉल,कानी वूवेन शॉल, वूलन उत्पाद, ड्रेस सामग्री, सोजनी वर्क, शुद्ध रेशम साड़ी, वूलन स्वेटर,कश्मीर ड्राई फ्रूट, बनारसी सिल्क, भागलपुर रेशम साड़ी, कोलकाता रेशम, असम टसर, मेघालय बुनी हुई साड़ियाँ, चंदेरी सिल्क, टसर सिल्क, घीचा सिल्क साड़ियाँ एवं विभिन्न प्रकार की साड़ियां सभी एक ही छत के नीचे सीधे बुनकरों द्वारा हाथ से बुने गए संग्रह के साथ भोपाल के लोगों के लिए उपलब्ध हैं। हम उम्मीद करते हैं भोपाल के लोगों से विशेषकर महिलाओं से आग्रह करते हैं कि वे प्रदर्शिनी में आएं और अच्छे से अच्छे दामों में खरीददारी करें एवं इस प्रदर्शिनी का भरपूर आनंद उठायें और हमारे देश की विशाल विविधता का पता लगाएं।
यहां पर आप को 50 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जायेगा इस मौके का लाभ उठाने के लिए एग्जिबिशन में पधारे।
Dainik Aam Sabha