Monday , December 23 2024
ताज़ा खबर
होम / देश / 2019 चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, घोषणापत्र तैयार करने की प्रक्रिया शुरू, आम लोग भी दे सकेंगे राय

2019 चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, घोषणापत्र तैयार करने की प्रक्रिया शुरू, आम लोग भी दे सकेंगे राय

नई दिल्ली : 

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि पार्टी ने 2019 चुनाव के लिए घोषणापत्र लिखने का काम शुरू कर दिया है. पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के आदेशानुसार हम लोगों को भी घोषणापत्र लिखने के लिए प्रोत्साहित करेंगे. ताकि पता लगे कि वे क्या चाहते हैं. इसके लिए हमनें 22 सदस्यों की समिति बनाई है. आपको बता दें कि चिदंबरम खुद इस समिति के अध्यक्ष हैं. जबकि राजीव गौडा संयोजक होंगे. ये समिति देश भर का दौरा कर रही है. मुंबई में ओपन हाउस कंसल्टेशन किया है. पी. चिदंबरम ने कहा कि यह कार्यक्रम 1 अक्टूबर से शुरू हुआ था और दिसंबर में पूरा होगा. हमने इसके लिए इंटरनेट का भी सहारा लिया है और एक वेबसाइट बनाई है. इस पर लोग 16 भाषाओं में अपनी राख लिख सकते हैं कि आखिरी वे घोषणापत्र से क्या चाहते हैं.  उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता तो इसमें हिस्सा लेंगे ही लेकिन हम चाहते हैं इसमें ज़्यादा से ज़्यादा लोग हिस्सा लें. ताकि सभी के विचार पता लग सकें.

आपको बता दें कि केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी, कांग्रेस समेत तमाम दल 2019 चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. बीच-बीच में बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन की सुगबुगाहट भी सुनाई देती है. हालांकि पिछले दिनों ही पी. चिदंबरम ने कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी ‘आधिकारिक’ रूप से यह नहीं कहा कि विपक्षी गठबंधन अगर अगली सरकार बनाता है तो राहुल गांधी को प्रधानमंत्री होना चाहिए. चिदंबरम ने जोर देकर कहा था कि कांग्रेस का ध्यान भाजपा की सरकार को गिराना और ‘प्रगतिशील’ विकल्प को लाना है. चिदंबरम ने कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में विपक्षी गठबंधन के जीतने पर प्रधानमंत्री कौन होगा, इसका फैसला उसके घटक करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)