
(संजीव कुमार निगम)
आम सभा, शहडोल। 
कलेक्टर तरूण भटनागर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में रक्षाबंधन पर्व को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके सोनी द्वारा संभागीय मुख्यालय शहडोल के लल्लू सिंह चौराहा स्थित बीकानेर स्वीट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान के मिल्क केक, खोवा व अन्य खाद्य सामग्रियों का गुणवत्ता की जांच हेतु नमूने लिए गए जिन्हें जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया। साथ ही बीकानेर स्वीट के संचालक को किचन की साफ-सफाई, लाइसेंस व खराब सामान न बेचने के निर्देश दिए गए।
 Dainik Aam Sabha
Dainik Aam Sabha 
				 
						
					 
						
					