आम सभा, भोपाल : थाना मिसरोद पुलिस द्वारा उदय सामाजिक विकास संस्थान के साथ मिलकर बंगरसिया एवं समर्दा की झुग्गी झोपड़ियों में राशन वितरण किया गया तथा गुंजन अग्रवाल के सहयोग से खाने के पैकेट गरीब बस्तियों में वितरित किए गए। इसी प्रकार आज ई.ओ.डब्लू . TI डॉ सोफ़िया कुरेशी व थाना प्रभारी अजाक रेणु मुराब ने अजाक थाने के स्टाफ के साथ जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया। इस दौरान कोरोना वायरस से बचाव के उपाय भी बताए गए। वितरण के समय जो मुख्य समस्या लोगो द्वारा बताई गई कि इस समय काम भी नही है और पैसे भी नही है।
लेकिन सुलभ शौचालय वालो द्वारा पैसा लिया जा रहा है जिस में वो अभी असमर्थ है। उन की बात वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुचाने की बात की गई। वितरण के समय social distancing का विशेष ध्यान रखा गया। इस अवसर पर जिला सदस्य संजय सोमानी, अधिवक्ता एहतेशाम करेशी भी उपस्थित रहे। गौतम नगर थाना प्रभारी महेंद्र कुमार मिश्रा और उनके स्टाफ ने जेपी नगर के रहवासियों के सहयोग से आज दिहाड़ी मजदूरों को घर-घर जाकर 250 खाने के पैकेट वितरित किए। इस दौरान थाना प्रभारी मिश्रा इलाके के गणेश नगर के पास स्थित बस्ती और अटल अयूब नगर बस्ती भी पहुँचे, जहाँ उन्होंने लोगों को सोशल डिस्टेंस का पाठ भी पढ़ाया। उनके इस काम की झुग्गी वासियों ने सराहना भी की।थाना प्रभारी छोलामन्दिर द्वारा स्टॉफ के साथ आज नवजीवन कॉलोनी के पास झुग्गी बस्ती में गरीबों को खाना वितरण किया एवं कोरोना से बचने क्व उपाय बताए तथा लॉक डाउन के नियमों का पालन करने हेतु सुझाव दिए गए।