Wednesday , January 15 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल / लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने भोपाल में फ्लैग मार्च

भोपाल / लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने भोपाल में फ्लैग मार्च

आम सभा, हिमांशु सिंह, भोपाल। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए भोपाल में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। इस कड़ी में लॉकडाउन का पालन करने एवं शांति व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में बुधवार को नए व पुराने शहर में वाहनों से फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में रुद्र, वज्र, जिप्सी व बस समेत अन्‍य वाहन शामिल रहे। एसटीएफ, क्यू आरएफ, एसएएफ व जिला बल समेत करीब 120 पुलिसकर्मी इसमें सम्मिलित रहे।

फ्लैग मार्च पुराने पुलिस कंट्रोल रूम से प्रारंभ होकर एक्सटॉल तिराहा, जिंसी चौराहा, बोगदा पुल, ऐशबाग स्टेडियम के पास से होते हुए महामाई का बाग, थाना अशोकागार्डन क्षेत्र द्वारिका नगर, चांदबड़ से वापस होते हुए थाना बजरिया तिराहा पहुंचा। वहां से ओवर ब्रिज होते हुए संगम टाकीज तिराहा, नादरा बस स्टेंड, भोपाल टॉकीज चौराहा, सिंधी कॉलोनी चौराहा, थाना टीला क्षेत्र, डीआईजी बंगला व हाऊसिंग बोर्ड होते हुए 80 फिट रोड से बेस्ट प्राइस, भानपुर तिराहा, छोलामन्दिर क्षेत्र, दशहरा मैदान से 80 फिट रोड होकर वापस डीआईजी बंगला चौराहा पहुँचा। इसके बाद BGBT कॉलेज, मिलिट्री गेट, बजरिया चौराहा, शाहजहांनाबाद थाने के सामने , इमामी गेट, पीरगेट, रेतघाट, पॉलीटेक्निक चौराहा व राजभवन तिराहा होते हुए वापस पुलिस कंट्रोल रूम पर समाप्त हुआ। पुलिस द्वारा समस्त थाना क्षेत्रों में लॉकडाउन का सख़्ती से पालन करवाये जाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग हेतु लगातार एनाउंसमेंट कर आमजन को सलाह व हिदायत दी जा रही है। फ्लैग मार्च के जरिए जनता में कोरोना संक्रमण को रोकथाम हेतु पुलिस की मौजूदगी व सख्ती का आभास कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)