Thursday , November 13 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / छत्तीसगढ / 10 दिनों में 5 हत्याएँ: घर से बुलाकर युवक की चाकू से हत्या, एसएसपी ने थाना प्रभारी को किया लाइन अटैच

10 दिनों में 5 हत्याएँ: घर से बुलाकर युवक की चाकू से हत्या, एसएसपी ने थाना प्रभारी को किया लाइन अटैच

दुर्ग

दुर्ग जिले में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 10 दिनों में जिले में 5 हत्याओं की खबरें सामने आई हैं। इस तरह की वारदात से लोगों में दहशत का माहौल है। ताजा मामला बीती रात मोहन नगर थाना के शंकर नगर, गली नंबर 3 में हुआ, जहां युवक चुनचुन विश्वकर्मा की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वहीं जिले में लगातार बढ़ते अपराध के बीच एसएसपी ने एक्शन लेते हुए कोतवाली थाना प्रभारी तपेश्वर नेताम को लाइन अटैच कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, रात लगभग 1 बजे मृतक चुनचुन विश्वकर्मा अपने घर में सो रहा था। तभी चार युवक उसके घर के बाहर आए और उसे आवाज देकर बुलाने लगे। थोड़ी देर बाद चुनचुन विश्वकर्मा अपने घर से बाहर निकला, तो चारों युवकों ने पहले गाली-गलौज करते हुए हाथापाई की। इसी बीच चार युवकों में से एक युवक ने अपने जेब से चाकू निकाला और उसके छाती और पेट पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया, जिससे खून से लथपथ होकर चुनचुन विश्वकर्मा वहीं गिर पड़ा। आवाज सुनकर परिजन बाहर निकले, तब तक चारों आरोपी फरार हो चुके थे।

परिजन घायल चुनचुन को तत्काल जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मोहन नगर थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव को मर्चुरी में रखवा दिया गया है।

एसएसपी ने थाना प्रभारी को किया लाइन अटैच
जिला में लगातार बढ़ते अपराध को देखते हुए एसएसपी दुर्ग ने कोतवाली थाना प्रभारी तपेश्वर नेताम को लाइन अटैच कर दिया और नवीन कुमार को नए थाना प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी है।