आम सभा, भोपाल : स्टार भारत का फ़्लैगशिप शो ‘सावधान इंडिया’ पिछले सात सालोंसे भारत के बेहद चौंका देने वाले अपराधों को लेकर समाज को जागरूक और सावधान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
‘स्पेशल क्राइम सीरीज़’ के नाम से ख़ास तौर पर पाँच हिस्सों में बनी यह सीरीज़ आने वाली 29जुलाई को, रात 10.30 बजे आपके घरों में हलचल मचाने वाली है। इस सीरीज़ में हफ़्ते में एककहानी दिखाई जाएगी, जो कि 5 दिन यानी 5 एपिसोड्ज़ तक चलेगी। सभी स्पेशल क्राइमसीरीज़ में जघन्य अपराधों के बारे में अवगत करने वाली कहानी दिखाई जाएगीजिनमें हैरतअंगेज़ करने वाले रोमांच का स्तर काफ़ी ज़्यादा होने वाला है।
‘स्पेशल क्राइम सीरीज़’ के पहले एपिसोड में बेहद प्रतिभाशाली अभिनेत्री सुकृतिकांडपाल को मुख्य भूमिका में दिखाया जाएगा जो एक चार महीने का गर्भ धारण की हुईमहिला की भूमिका निभा रही हैं। यह एक प्रतिशोध की कहानी है, जिसमें वह एक राजनीति सेताल्लुक रखने वाले परिवार में आती हैं और उनका इरादा इस परिवार को पूरी तरह से बर्बादकर देने का है।
सुकृति कांडपाल इस शो के प्रमोशनल टूर के लिए ख़ूबसूरत शहर भोपाल पहुँचने वाली हैं।भोपाल में अपनी यात्रा के दौरान सुकृति शहर के प्रसिद्ध स्मारकों को देखने जाएँगी, यहाँ केस्थानीय लज़ीज़ पकवानों का स्वाद लेंगी और साथ ही मीडिया तथा अपने फ़ैंस से मुलाक़ात भीकरेंगी।
सुकृति अपनी बात रखते हुए कहती हैं, “मैं ‘सावधान इंडिया’ में अपनी भूमिका को लेकर बहुतही उत्साहित हूँ। मैं अपने करियर में इस तरह के प्रोजेक्ट का हिस्सा कभी नहीं रही हूँ। इसकहानी में सौंदर्या का किरदार निभाना मेरे लिए वाक़ई मुश्किल है और मुझे इस शो में अपनेकाम को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतज़ार है। आज मुझे झीलों की नगरी भोपालआने की बेहद ख़ुशी है। मैं यहाँ के स्वादिष्ट खाने का स्वाद चखने वाली हूँ और सबसे ज़रूरीबात कि मैं ढेर सारी तस्वीरों के साथ काफ़ी सारी यादें लेकर जाने वाली हूँ।‘’
Dainik Aam Sabha