Monday , January 26 2026
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / कृषि अवसंरचना निधि (AIF) योजना अंतर्गत पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

कृषि अवसंरचना निधि (AIF) योजना अंतर्गत पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

आम सभा,भोपाल।

16 मई से 19 मई तक पांच दिवसीय अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यशाला
का आयोजन मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के सभागार में प्रारंभ हुआ। प्रदेश में भारत सरकार की योजना कृषि अवसंरचना निधि AIF के बारे में कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, उद्योग विभाग तथा राज्य आजीविका मिशन के अधिकारियों को जानकारी एवं ट्रेनिंग देने के उद्देश्य से प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा हैl कार्यशाला के प्रथम दिवस इंदौर एवं भोपाल संभाग के विभिन्न जिलों के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला का शुभारम्भ गौतम सिंह‚ प्रबंध संचालक मंडी बोर्ड द्वारा किया गया।
कार्यशाला के प्रारंभ में प्रबंध संचालक द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों को प्रशिक्षण में AIF योजना के बारे में सारगर्भित जानकारी दी तथा योजना की मुख्य विशेषताओं पर प्रकाश डालाl कार्यशाला में डॉ. पूजा सिंह, उप संचालक, AIF एवं श्री गोविन्द शर्मा, नोडल कृषि, AIF द्वारा उपस्थित अधिकारियों को AIF योजना का प्रशिक्षण दिया गयाl देश में कृषि अधोसंरचना सुधार के क्रम को प्रोत्साहन एवं वित्तीय सहायता देने के उददेश्य से कृषि अवसंरचना निधि (AIF) योजना का संचालन किया जा रहा है। जिसमें एक लाख करोड़ रूपये का भारत सरकार द्वारा कोष सृजित किया गया है। योजना में बैंकों से ऋण लेने पर राशि रूपये दो करोड़ तक योजना स्वीकृत होने पर तीन प्रतिशत प्रति वर्ष की ब्याज की छूट हितग्राही को उपलब्ध कराई जा रही है।
डॉ. पूजा सिंह के द्वारा पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से AIF पर अधिकारियों के साथ खुलकर उपयोगी चर्चा की गई। जिसमें आपके द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त योजना के तहत वेयरहाउस, कोल्ड स्टोरेज, राइपिंग चेंबर, प्राइमरी प्रोसेसिंग यूनिट, दाल मिल, फ्लोर मिल, आटा मिल, कस्टम हायरिंग सेंटर, मसाला उद्योग, बांस प्रोसेसिंग उद्योग इत्यादि में AIF योजना का लाभ ले सकते हैं।
प्रशिक्षण के द्वितियीय चरण में AIF पोर्टल का तकनीकी प्रशिक्षण श्री गोविन्द शर्मा के द्वारा दिया गया। AIF योजना में मार्च 2023 तक 5673 प्रकरणों के विरुद्ध राशि रू. 4325.82 करोड़ स्वीकृत की जा चुकी हैं। साथ ही 5060 प्रकरणों हेतु राशि रू. 3185 करोड बैंकों द्वारा विमुक्त किये गए है। AIF योजना के प्रवर्तन में मध्य प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है। उपस्थित समस्त विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला का लाभ उठाया गया। कार्यक्रम के अंत में राहुल कुमार देवहरे, सहायक उप निरीक्षक द्वारा उपस्थित समस्त अतिथियों, अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)