
आम सभा, भोपाल : भारत सरकार के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का बजट वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने पेश किया। लोक हितकारी भारत के वैश्विक स्तर के समृद्ध शाली विकास की दिशा में यह बजट ऐतिहासिक है,इस लोक हितकारी बजट पर भाजपा गुरुनानक मंडल द्वारा नरेंद्र मोदी को सामूहिक रूप से आतिशबाजी एंव मिष्टान वितरण कर ढोल नगाड़ों के साथ बधाई प्रेषित की, इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा कि ऐतिहासिक , आदर्श ,जनहितैषी ,विकास को आगे बढ़ाने वाला एक शानदार बजट के लिए देश की केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को हार्दिक बधाई एंव मा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का करोड़ो जनमानस की ओर से आतिशबाजी एंव मिस्ठान वितरण कर आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर भाजपा नेता अभय पंडित ने कहा कि यह बजट युवाओं के लिए किसानों के लिए पिछड़ों के लिए दलितों के लिए मध्यमवर्ग परिवारों के लिए हितकारी एवं एक मील का पत्थर साबित होगा ।इस अवसर पर भगवानदास ढालिया, रामसेवक चौरसिया ,शारदा प्रसाद बम्मन, अनिल थारवानी ,यतन मकवाना ,आलोक भदोरिया, बाबा ठाकुर, प्रणव शर्मा ,दीपचंद तिवारी, रामजीवन मकोरिया, राजीव, हर्ष शर्मा, सोनू कटारिया कैलाश हिरवे,पीयूष जैसवाल, भरत यादव,मुकेश गाँठे,अभिषेक खेरदे सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Dainik Aam Sabha