Saturday , March 15 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / चंदेरी / आनंदपुर कुटिया में लगी शार्ट सर्किट से आग

चंदेरी / आनंदपुर कुटिया में लगी शार्ट सर्किट से आग

– शहर चंदेरी में दूसरी बार शाम को आग लगने का दूसरा हादसा हुआ

आम सभा, विशाल सोनी, चंदेरी।शहर के बीचो बीच पुराने बस स्टैंड पर स्थित आनंदपुर ट्रस्ट की आनंदपुर कुटिया में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिसे समय रहते देख लिया गया और तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन कर बुलाया गया साथ में आनंदपुर कुटिया में ट्यूब बेल आदि से आग पर नियंत्रण पा लिया गया। शहर के बीचों बीच स्थित होने के कारण और शाम का समय होने से समय पर आग पर नियंत्रण पा लिया गया।

आग इतनी जल्दी फैलीं कि जब तक फायर ब्रिगेड आती तब तक पूजा स्थल का एक कमरा में रखा सामान जलकर नष्ट हो चुका था। जिसमें पूजा सामग्री,कमरे में रखा सामान, पंखे छत पर लगे थे आग की लपटों से टेढ़े हों गये।

जब कुटिया की देखरेख कर रहे रामकिशोर मिश्रा (मुन्नू भाई साहब) से पूछा गया तो आपका कहना था कि…..

शाम छै बजे के आसपास आनंदपुर कुटिया में धुआं उठते देखा हम लोग ने अन्दर जाकर वहां रखे पानी और फायर ब्रिगेड को काल करके बुलाया तब तक आग पर नियंत्रण पाया जाता जब तक कमरे में बना पूजा स्थल और कमरे में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया था।

लगभग दो तीन लाख का नुक़सान होने का अनुमान है

यह तो अच्छा रहा कि शार्ट सर्किट दिन में ही हुआ जिसे देख लिया गया यदि यही हादसा रात में हुआ होता तो भारी नुक़सान हो सकता था। आसपास दुकान भी लगी हुई है।जो सुरक्षित है। आग से कोई जनहानि नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)