आम सभा, भोपाल : राजधानी भोपाल में शुक्रवार बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। सुबह 6 बजे जेल पहाड़ी स्थित उद्यमिता भवन में बड़ी आग लगी। आग पर काबू पाने में पुलिस और नगर निगम के कर्मचारियों को खासी मशक्कत करना पड़ी। उद्यमिता भवन में MPIDC के ऑफिस में लगी आग पर करीब 3 घंटे में काबू पा लिया गया, लेकिन चिंगारी दोपहर तक निकलती रही। 30 से ज्यादा दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
जेल पहाड़ी स्थित उद्यमिता भवन में MPIDC (एमपी इंस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड) का ऑफिस है। इसमें सुबह आग लग गई। आग से फर्नीचर, एसी-कूलर, पंखे, जरूरी दस्तावेज आदि जलकर राख हो गए। आग लगने की वजह पता नहीं चल पाई है। करीब 20 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। पुलिस की दमकलें भी आग पर काबू पाने में लगी रही।