केंद्रीय मंत्री और लोकसभा चुनाव में बक्सर से भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) प्रत्याशी अश्विनी चौबे के खिलाफ स्थानीय थाने में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. अश्वनी चौबे समेत 150 अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दरअसल यह मामला शनिवार का है जब अश्विनी चौबे देर शाम प्रचार-प्रसार और जनसभा को संबोधित करने के लिए बक्सर पहुंचे थे. आरोप है कि उनके काफिले में चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित संख्या से कहीं ज्यादा गाड़ियां थी.
जानकारी के मुताबिक अश्विनी चौबे के काफिले में 3 दर्जन से भी ज्यादा गाड़ियां थी और जब इसको लेकर स्थानीय एसडीएम के के उपाध्याय ने कार्रवाई करनी चाही तो अश्वनी चौबे उनसे उलझ गए. दोनों के बीच जुबानी जंग भी हुई. मिली जानकारी के मुताबिक अश्विनी चौबे समेत 150 बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ सरकारी अधिकारी के काम में बाधा पहुंचाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. अब उनके खिलाफ चुनाव आयोग संज्ञान ले सकता है.
जिस वक्त अश्विनी चौबे एसडीएम के के उपाध्याय के साथ बहसबाजी हो रही थी, सारा वाकया कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अश्विनी चौबे जो अपनी गाड़ी के आगे की सीट पर बैठे हैं, वह बाहर निकलते हैं और एसडीए पर जमकर बरसते हैं.
गौरतलब है अश्विनी चौबे बक्सर से मौजूदा सांसद हैं. 2014 में वह यहां से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. बीजेपी ने उन्हें दोबारा बक्सर से टिकट दिया है जहां से वह चुनाव लड़ रहे हैं.