आम सभा, भोपाल : स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस 12 जनवरी जिसे ” युवा दिवस” के रूप में मनाया जाता है, के उपलक्ष्य मे यूथ हॉस्टल ऑफ़ इंडिया, भेल इकाई के तत्वावधान में आज दिनांक 10.01.2021 को सामुदायिक केंद्र पिपलानी में “रक्त दान शिविर” का आयोजन किया गया। रेड क्रॉस सोसाइटी भोपाल के मुख्य सहयोग के साथ साथ आगा क्लब भेल, बिहार सांस्कृतिक परिषद भेल का सक्रिय योगदान रहा। रक्तदान महादान के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए समाज के रक्तदाता के सहयोग से जरूरतमंद लोगो के जीवन बचाने में मुख्य भूमिका निर्वाह करेगा।
इस शिविर में 50 लोगों ने रक्तदान किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर अपर महाप्रबंधक, मानव संसाधन, भेल, भोपाल श्री विनय कुमार ने रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान मानव सेवा का उत्तम कार्य है जिस उत्साह से युवाओं मानव सेवा हेतु रक्तदान कर रहे है वाकई सराहनीय कार्य है। कार्यक्रम में श्री एस ए ए नक्वी, दीपेंद्र अग्रवाल, बी आर नायडू, शैलेश अग्रवाल, सतेन्द्र कुमार, संजय श्रीवास, रामनंदन सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, अनिल कुमार, हरिशंकर प्रसाद, मेहर चंद, रामनारायण कुमावत एवं रणधीर पटेल मुख्य रूप से सक्रिय रहे।