दमोह : जिले में बाइक की चाबी को लेकर हुए झगड़े में पिता द्वारा कथित तौर पर 21 वर्षीय पुत्र का हाथ कुल्हाड़ी से काट देने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिव कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को मोती पटेल (51) और उसके बड़े बेटे राम किशन ने (24) ने कहीं जाने के लिए अपने छोटे बेटे संतोष से मोटरसाइकिल की चाबी मांगी। चाबी देने से इनकार करने पर उनमें आपस में झगड़ा शुरु हो गया।
उन्होंने कहा, ‘‘संतोष द्वारा चाबी देने से इनकार करने पर मोती और राम किशन ने उस पर हमला कर दिया। मोती ने संतोष का बायां हाथ लकड़ी के एक चबूतरे पर रख कर उसे कुल्हाड़ी से काट दिया। इसके बाद मोती कुल्हाड़ी और अपने बेटे का कटा हाथ लेकर जेरठ पुलिस चौकी पहुंच गया।” अधिकारी ने बताया कि पुलिस का एक दल पथरिया इलाके के बोबई गांव पहुंचा और घायल संतोष को निकट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया। उन्होंने बताया कि संतोष को जिला अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे बेहतर उपचार के लिए जबलपुर रेफर किया गया। एएसपी ने बताया कि जबलपुर जाने के दौरान ज्यादा खून बह जाने के कारण रास्ते में संतोष की मौत हो गई। पुलिस ने मोती और राम किशन को भादवि की संबंधित धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है।