Thursday , November 7 2024
ताज़ा खबर
होम / देश / कनिका की कोरोना रिपोर्ट पर परिवार को शक, कहा- पुरुष लिखा गया, उम्र भी गलत

कनिका की कोरोना रिपोर्ट पर परिवार को शक, कहा- पुरुष लिखा गया, उम्र भी गलत

कोरोना पॉजिटिव पाई गईं बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की जांच रिपोर्ट पर परिजनों ने सवाल उठाया है. परिजनों का कहना है कि रिपोर्ट में कनिका की उम्र और सेक्स दोनों गलत लिखा हुआ है. रिपोर्ट में उम्र 28 साल और महिला की जगह पुरुष लिखा हुआ है.

परिवार वालों को शक है कि यह रिपोर्ट भी गलत हो सकती है क्योंकि कनिका के संपर्क में आए तमाम लोगों की अब तक की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हालांकि परिवार वाले सीधे तौर पर कैमरे पर बोलने से बच रहे हैं. लेकिन फोन पर भी अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने इसकी पुष्टि की है कि उन्हें कनिका की कोरोना वाली रिपोर्ट पर शक है.

बता दें कि कनिका के परिवार में करीब 30 लोगों का सैंपल टेस्ट के लिए लिया गया था, मगर अच्छी बात ये रही कि सबकी रिपोर्ट निगेटिव रही है. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह और सांसद दुष्यंत सिंह के पहले टेस्ट भी नेगेटिव आए हैं. ये सभी लोग उस पार्टी में शरीक हुए थे जिसमें कनिका कपूर मौजूद थीं.

कनिका कपूर 9 मार्च को लंदन से लौटी थीं. आरोप हैं कि उन्होंने एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग नहीं कराई. मगर कनिका ऐसे आरोपों को नकार रही हैं. अब परिजनों ने मेडिकल रिपोर्ट पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है.

बहरहाल, कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाली कनिका पर आरोप है कि उन्होंने इस मुद्दे पर गुमराह किया. इसके बाद उनके खिलाफ लखनऊ के सरोजनी नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज किया गया. लखनऊ पुलिस की माने तो एयरपोर्ट पर ही कनिका में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, और उसे क्वारंटाइन में रहने को कहा गया, लेकिन उसने नियम तोड़े.

कनिका के खिलाफ गुस्सा

अब कनिका कपूर के खिलाफ देश भर में लोगों का गुस्सा फूट रहा है, मुजफ्फरपुर में कनिका के खिलाफ एक केस दर्ज किया गया है, पटना में कनिका के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. लोगों को लग रहा है कि सब कुछ जानते हुए भी कनिका ने जो किया वो बेहद ही गैरजिम्मेदाराना रहा है और इसके लिए उन्हें सजा मिलनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)