श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में पुलिस ने मंगलवार को जबरन वसूली करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘पुलिस ने पुलवामा में जबरन वसूली करने वाले एक व्यक्ति को फर्जी हथियार के साथ गिरफ्तार किया है, जिसने आतंकवादी का भेष धर रखा था।” एक व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुये पुलिस ने आदिल अहमद डार को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि उसने स्वीकार किया कि फर्जी हथियार के बल पर उसने सोमवार को शिकायतकर्ता से 3300 रुपये की लूट की तथा उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया। डार के खुलासे के बाद पुलिस ने दो खिलौना पिस्तौल, तीन बटुए, एक मोबाइल फोन, 3300 रुपये नकद, दो एटीएम कार्ड और शिकायतकर्ता का अन्य दस्तावेज बरामद किया है।