भोपाल की चित्रकार श्रीमती प्रीति निगम पहले भी कई देशों में अपनी कला का प्रदर्शन कर चुकी है। Sagar Public School, Rohit Nagar में Fine Arts की शिक्षिका एवं रंगायन आर्ट गैलरी भोपाल की डायरेक्टर प्रीति, भारत से चुनी गई एकमात्र चित्रकार हैं जो विश्व स्तर पर Swiss Art Expo. 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
15-19 अगरत 2019 के बीच Zurich Switzerland में आयोजित इस प्रदर्शनी को Samsung International द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है। अपने 05 अमूर्त चित्रों को समझाते हुए प्रीति कहती हैं जिस प्रकार से रतीय दर्शन में कार एवं निराकार दोनों ही रूपों की परिकल्पना को पाया जा सकता है, ठीक उरी प्रकार Visaul Arts (दृष्य कला) में मूर्त व अमूर्त की परम्परा को भी रखा एवं समझा जा सकता है। Abstract Art अपने दर्शकों को आकृति एवं सोश की सीमाओं के परे भी खोजने की संभावनाओं को बल देता है।