Tuesday , October 22 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / ट्रायफेड द्वारा आयोजित आदिमहोत्सव हस्तशिल्प प्रदर्शनी व बिक्री

ट्रायफेड द्वारा आयोजित आदिमहोत्सव हस्तशिल्प प्रदर्शनी व बिक्री

भोपाल।

भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के अधीन कार्यरत संस्था भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन कार्य ट्राईब्स इंडिया नाम से करती हैं। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में और क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल में हैं।

अपनी वार्षिक अनुमोदित कार्य योजना के तहत ट्राईब्स इंडिया द्वारा भोपाल हाट, में पूरे देश के अपने आदिवासी कलाकारों के उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री का आयोजन आदिमहोत्सव के रूप में दिनांक-21 से 30 दिसंबर 2018 तक किया जा रहा हैं। यहाँ पर विभिन्न राज्यों के लगभग 200 जन जातीय कलाकार स्वयं उनके द्वारा बनाई कलाकृतियाँ मुख्य रूप से विभिन्न प्रकार की आदिवासी हस्तकलाओं व हैन्डलूम आइटम जैसे की ट्राईबल पेन्टिंग्स, ट्राईबल ज्वैलरी, बेल मेटल, स्टोन पोटरी, ब्लू पोटरी, गिफट आईटम्स व विभिन्न प्रकार के टेक्सटाईल उत्पाद उपलब्ध हैं। टेक्सटाईल में बाग प्रिंट, महेश्वरी, कोसा व चंदेरी की साडियॉ आकर्षक डिजाईनों में प्रस्तुत की गई हैं। इस आयोजन में भाग लेने के लिए जन जातीय कलाकार मुख्य रूप से मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, उडीसा, तेलंगाना, मणिपुर, सिक्किम, आसाम, छत्तीसगढ, तमिलनाडु, कनार्टक, उत्तरप्रदेश, झारखण्ड, महाराष्ट्र, उत्तराखण्ड एवं हिमाचलप्रदेश आदि राज्यों से आये हैं।

इस मेले में आदिवासी रसोईयों द्वारा विभिन्न प्रकार के आदिवासी व्यंजन भी बनाये व परोसे जायेंगे। प्रतिदिन शाम को 7 बजे से आदिवासी कलाकार विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे।

यह प्रदर्शनी 21 से 30 दिसंबर 2018 तक दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक चलेगी। अधिक जानकारी हेतु श्री पी.एम. खदाने मो. 9425360615 से संपर्क किया जा सकता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)