आम सभा, विशाल सोनी, अशोकनगर : अशोक नगर विदिशा रोड पर बमुरिया तिराहे के आसपास जल संकट का बोल वाला था। यहां आस-पास कोई दूसरे जल स्रोत ना होने के कारण यहां के लोग पीने के पानी के लिए परेशान होते रहते थे। ग्राम पंचायत सावन के अंतर्गत आने वाली ऐसे स्थान पर पेयजल संकट को लेकर जब लोगों ने पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी को अवगत कराया तो उन्होंने यहां पर हेंडपंप लगवाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके उनके प्रयासों से आज इस स्थान पर हेडपंप के लिए बोर खनन का काम किया गया। पूर्व विधायक के भाई शीतल सिंह ने विधिवत पूजन कर यहाँ हेंडपंप के लिये बोर करवाया।
ग्राम पंचायत सावन के पूर्व सरपंच बाबू सिंह रघुवंशी ने बताया कि बमुरिया नाके पर स्थित बस स्टैंड पर आसपास के 10 से ज्यादा गांवो के लोगों का आना जाना था ।साथ ही मुसाफिरों का लगातार यहां से निकलना होता रहता था। यह स्थान भीडवाड़ बाला क्षेत्र है। मगर इसके आसपास पानी का कोई स्तोत्र नहीं होने के कारण यहां पीने के पानी की भारी परेशानी रहती थी। ग्रीष्म काल में यह संकट और भया भय हो जाता था इस बात को लेकर आसपास के लोगों ने यहां पर हेंडपंप लगाने की मांग पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी से की थी । श्री जज्जी ने जनपद पंचायत के अधिकारियों से इस स्थान पर हेंडपंप लगाने के लिए संपर्क किया और उन्हीं के प्रयासों से आज हेडपंप के लिए वोर किया गया ।इस दौरान देवेंद्र रघुवंशी कपिल रघुवंशी संजीव रघुवंशी नीतू रघुवंशी आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।