
आम सभा, भोपाल : नगर निगम ZO मनोहर सक्सेना और समाज सेविका महिला पदाधिकारियों के द्वारा अंजलि युनाती, तृप्ति साहू, सुनीता धावरे, शबनम बी, माया यादव, राखी बड़ौदा, पार्वती मोरे, फारा खान, शिवानी, इरफान खान, अलोमति, स्वच्छ भारत अभियान को लेकर सभी ने शपथ लिए स्वच्छता के पायदान पर भोपाल को पहले स्थान पर देखना चाहते तो कचरा प्रबंधन व व्यवस्थाओं को लेकर सुझाव व समस्याओं को शहर हमारा तो जिम्मेदारी भी हमारी है।
Dainik Aam Sabha