भोपाल। शारदीय नवरात्र महोत्सव रविवार से शुरू हो रहे हैं। दुर्गा चौक टीला रामपुरा मां दुर्गा की प्रतिमाओं की स्थापना की गई। दुर्गा चौक, हनुमान मंदिर टीला रामपुरा में 18 फ़ीट की प्रतिमा काफी सुन्दर और अनोखी है। भोपाल में एक हजार से भी ज्यादा स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी। इस बार बीते साल के मुकाबले झांकियों की संख्या में 10 से 15 फीसदी का इजाफा हुआ है।नए शहर में बनी कई सोसायटियों में भी मां जगदम्बे की झांकियां सजाई जा रही हैं।
शुभ मुहूर्त में रविवार को घरों, मंदिरों व झांकी पंडालों में घट स्थापना के साथ दुर्गोत्सव का शुभारंभ हो जाएगा। दूसरी ओर लगातार बारिश से तैयारियों व सजावट के काम में समितियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आ रही है।