Tuesday , July 1 2025
ताज़ा खबर
होम / खेल / भारत के ख‍िलाफ पहले टेस्ट के ल‍िए इंग्लैंड टीम का ऐलान, 3 साल बाद इस पेसर का कमबैक

भारत के ख‍िलाफ पहले टेस्ट के ल‍िए इंग्लैंड टीम का ऐलान, 3 साल बाद इस पेसर का कमबैक

लंदन

 भारत के खिलाफ लीड्स (हेड‍िंग्ले) में होने पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है. 14 सदस्यीय स्क्वॉड में तेज गेंदबाज जेमी ओवरटन की 3 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है. ओवरटन लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे, वहीं गस एट‍िंक्सन को मौका नहीं मिला है.

ओवरटन ने आखिरी बार जून 2022 में हेडिंग्ले में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच खेला था. हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के दौरान उनकी दाहिनी हाथ की छोटी उंगली में फ्रैक्चर हो गया, जिसके बाद इंग्लैंड की मेडिकल टीम उनकी कंडीशन पर नजर बनाए हुए है.

इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम में कई अहम चेहरे लौटे हैं. इनमें तेज़ गेंदबाज़ ब्रायडन कार्से जैकब बथेल और अनुभवी ऑलराउंडर क्रिस वोक्स की वापसी हुई है. ये तीनों खिलाड़ी आखिरी बार दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नजर आए थे, जबकि कार्से और वोक्स हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ़ चोट के चलते नहीं खेल पाए थे.

वहीं पेस बॉलर गस एटकिंसन हैमस्ट्रिंग चोट के कारण इस बार चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं. उन्होंने पिछले महीने ट्रेंट ब्रिज में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट खेला था, लेकिन पूरी तरह फिट ना होने के कारण वह भारत के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर रहेंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा.

इंग्लैंड और भारत की टीम में बड़े बदलाव
इंग्लैंड की टीम में पिछले 18 महीनों में काफी बदलाव हुआ है. जब उन्हें भारत में 4-1 से टेस्ट सीरीज में हार मिली थी, उसके बाद कई बड़े खिलाड़ी टीम से बाहर हो गए. जेम्स एंडरसन ने उस दौरे के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लिया. जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स और ओली रॉबिन्सन को भी अब टीम में नहीं रखा गया है.

भारत की टीम में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है. रविचंद्रन अश्विन, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया है. अब शुभमन गिल भारत की टेस्ट टीम के नए कप्तान बने हैं और पहली बार टीम की कमान संभालेंगे.

सीरीज की शुरुआत हेडिंग्ले से होगी और फिर मुकाबले एजबेस्टन, लॉर्ड्स, ओल्ड ट्रैफर्ड और आखिर में ओवल में खेले जाएंगे. भारत ने 2007 के बाद से इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. इस बार कुछ भारतीय खिलाड़ी पहले से ही इंग्लैंड में हैं और इंडिया ए टीम के लिए इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ खेल रहे हैं. बाकी खिलाड़ी शुक्रवार को इंग्लैंड पहुंचेंगे.

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

इंग्लैंड की धरती पर भारत का रिकॉर्ड
इंग्लैंड की धरती पर भारत की जीत का टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में भारत ने अब तक (1932-2022) 67 टेस्ट मैच खेले है.  इनमें से भारत को सिर्फ 9 टेस्ट में जीत मिली है, जबकि 36 मैचों में हार झेलनी पड़ी. 22 मैच ड्रॉ रहे.  महेंद्र सिंह धोनी (2011-2014) का कप्तान के तौर पर इंग्लैंड की धरती पर खराब रिकॉर्ड रहा. 9 टेस्ट मैचों में भारत को एक ही जीत मिली, जबकि इंग्लिश टीम को 7 में जीत मिली. एक मैच ड्रॉ रहा.

20 जून से शुरू हो रही है सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज हेडिंग्ले के लीड्स क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होने वाली है, जिसका पहला मैच 20 से 24 जून तक होगा. अगला टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में 2 से 6 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा.तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाई तक लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होगा. फ‍िर मैनचेस्टर 23 जुलाई से 27 जुलाई तक ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट की मेजबानी करेगा. इस रोमांचक सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के द ओवल में खेला जाना है.

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 – हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 – एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 – लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 – द ओवल, लंदन

jabartoto slot pulsa Slot Dana mancing138 mancing138 mancing138 anoboytoto slot gacor toto slot slot gacor situs toto Slot Gacor Slot Resmi Slot88 slot gacor slot gacor Situs toto Jogjatoto jogjatoto Slot88 Resmi https://dpupkp.slemankab.go.id/ Slot Gacor 2025 slot gacor slot gacor Slot 2025 slot dana slot gacor Slot Gacor Malam Ini Slot Gacor 2025 slot gacor slot dana https://pariwisata.sultraprov.go.id/ Slot777 slot thailand slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor info kabar slot gacor slot gacor slot gacor Slot Gacor Slot Gacor https://edu.pubmedia.id/ https://stikesrshusada.ac.id/ https://ijsl.pubmedia.id/ Situs Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor info kabar Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor slot gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor https://dakukeren.balangankab.go.id/ slot gacor slot gacor slot gacor https://elearning.unka.ac.id/ https://jurnal.unka.ac.id/bo/ https://jurnal.unka.ac.id/rep/ slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot mahjong slot gacor pohon169 pohon169 slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor https://jurnal.unka.ac.id/ https://unisbajambi.ac.id/ https://sia.unisbajambi.ac.id/ https://sipp.pn-garut.go.id/ https://fatecjahu.edu.br/ https://poltekkesbengkulu.ac.id/ https://journal.unublitar.ac.id/ https://poltekkes-pontianak.ac.id/ https://conference.upgris.ac.id/ https://kabar.tulungagung.go.id/wop/ slot gacor Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor Hari Ini slot gacor slot gacor slot gacor Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025
  • toto hk
  • togel hongkong
  • toto hk
  • pg77
  • situs pg77
  • pg77 login