नोएडा : गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-126 थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर-132 की एक सोसाइटी में रहने वाले इंजीनियर से कथित तौर पर शादी के लिए लड़की दिखाने के नाम पर करीब 1.24 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
नोएडा सेक्टर-126 थाना के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि सेक्टर-132 स्थित एटीएस सोसाइटी में रहने वाले व पेशे से इंजीनियर दिग्विजय सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने शादी के लिए एक वेबसाइट पर अपना बायोडाटा अपलोड किया था। कुमार ने शिकायत के हवाले से बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने सिंह से संपर्क किया तथा उसने पांच लड़कियों की तस्वीर भेजी। उन्होंने बताया कि आरोप है कि अज्ञात व्यक्ति ने लड़कियों से मुलाकात कराने की बात कही और लड़कियों के लिए परिजनों सहित रुकने की व्यवस्था करने हेतु पीड़ित से रुपये मांगे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित का कहना है कि उसने उक्त व्यक्ति के खाते में 1,24,200 रुपये हस्तांतरित किए जिसके बाद उसे धोखाधड़ी का अहसास हुआ। उन्होंने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।