आम सभा, भोपाल : भेल थ्रिफ्ट सोसाइटी के चुनाव को लेकर अध्यक्ष बसंत कुमार ने सम्मानित सदस्यों एवं अपने भेल पारदर्शी पैनल के भावनाओ के अनुरूप चुनाव में भाग लेने की पात्रता हेतु तीन आम सभा में अनुपस्थिति की शर्तों को कोरोना काल के कारण शिथिल करते हुये सभी सम्मानित सदस्यों को चुनाव में भाग लेने एवं सभी वर्ग के आरक्षण व्यवस्था विधि अनुरूप लागू करने हेतु शुक्रवार को चुनाव अधिकारी छविकान्त बाघमारे को ज्ञापन दिया था।
उन्होंने विषय को संज्ञान में लेते हुए शाम 04 बजे संस्था संचालकों के साथ बैठक किया। बैठक में संस्था संचालक सतेन्द्र कुमार ने चुनाव अधिकारी को सम्मानित सदस्यों एवं भेल पारदर्शी पैनल की भावनाओ के अनुरूप पुनः निवेदन किया कि चुनाव लड़ने की पात्रता सभी सम्मानित सदस्यों को दिया जाय। वही अध्यक्ष बसंत कुमार ने निवेदन किया कि चुनाव में सभी वर्ग अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला वर्ग को संविधान के अनुसार विधिवत आरक्षण दिया जाय। चुनाव अधिकारी द्वारा निवेदन को मान्य करते हुए कहा कि विधि अनुसार सारी व्यवस्था लागू किया जाएगा।