भोपाल : ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत भोपाल। गौतम नगर थाना क्षेत्र स्थित शंकर नगर में शुक्रवार रात ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया है। गौतम नगर थाना पुलिस को छोला नाका रेलवे ट्रेक के पास एक बुजुर्ग का शव पडा होने की सूचना मिली थी। मौके पर मतक की जेब से मिली पर्ची से उसकी पहचान मूलत: गुना निवासी 66 साल बबरू त्रिपाठी के रूप में हुई। बबरू शंकर नगर में अपने दो बेटों के साथ रहते थे। शुक्रवार को वो गुना जाने के लिए घर से निकले थे। इस दौरान रेलवे ट्रैक सामने से आई ट्रेन को देख वो हडबडाहट में ट्रेक पर गिए और ट्रैन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / गौतम नगर थाना क्षेत्र स्थित शंकर नगर में ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत