Thursday , November 7 2024
ताज़ा खबर
होम / देश / PPF समेत आठ बचत योजनाओं में आज से कम मिलेगा ब्याज…

PPF समेत आठ बचत योजनाओं में आज से कम मिलेगा ब्याज…

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने मंगलवार को चुनिंदा बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 80 से 140 आधार अंक (0.8 ms 1.4 प्रतिशत अंक) तक की कटौती कर दी है. आर्थिक मामलों से जुड़े विभाग के बयान के अनुसार, 1 अप्रैल, 2020 से प्रभावी इन दरों के चलते एक योजना के अलावा सभी योजनाओं के तहत अब कम ब्याज दिया जाएगा. मौजूदा समय में वित्त मंत्रालय द्वारा नौ अलग-अलग छोटी बचत योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनमें लोक भविष्य निधि (PPF), किसान विकास पत्र (KVP), सुकन्या समृद्धि खाता (SSA) तथा वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) शामिल हैं. इन योजनाओं के तहत दिए जाने वाले ब्याज की समीक्षा हर तिमाही में की जाती है.
ये हैं मौजूदा वित्तवर्ष (2020-21) की पहली तिमाही (1 अप्रैल से 30 जून, 2020) के दौरान अलग-अलग छोटी
बचत योजनाओं पर दिए जाने वाले ब्याज की दरें…

छोटी बचत योजना ब्याज दर खाता खोलने के लिए आवश्यक न्यूनतम रकम
डाकघर बचत खाता 4% 500 रुपये
पांच-वर्षीय डाकघर आवर्ती जमा (RD) खाता 5.80% 100 रुपये प्रतिमाह
डाकघर सावधि जमा (TD) खाता – एक-वर्षीय 5.50% 1,000 रुपये
डाकघर सावधि जमा (TD) खाता – दो-वर्षीय 5.50% 1,000 रुपये
डाकघर सावधि जमा (TD) खाता – तीन-वर्षीय 5.50% 1,000 रुपये
डाकघर सावधि जमा (TD) खाता – पांच-वर्षीय 6.70% 1,000 रुपये
डाकघर मासिक आय योजना (MIS) 6.60% 1,000 रुपये
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) 7.40% 1,000 रुपये
15-वर्षीय लोक भविष्य निधि (PPF) 7.10% 500 रुपये
राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) 6.80% 1,000 रुपये
किसान विकास पत्र (KVP) 6.90% (124 माह में परिपक्वता) 1,000 रुपये
सुकन्या समृद्धि खाता (SSA) 7.60% 250 रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)