Tuesday , October 22 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / किड्स राॅगा स्कूल में हुआ एडुरत्ना क्विज काॅम्पिटिशन

किड्स राॅगा स्कूल में हुआ एडुरत्ना क्विज काॅम्पिटिशन

आम सभा, भोपाल : प्रतियोगिताएं बच्चों को अपनी ज्ञान व कला को निखारने का मौका देती है। इनके जरिए बच्चे किताबी ज्ञान के अलावा दुनिया को जानने की समझ विकसित कर पाते हैं। इसी उद्देश्य के साथ एडुरत्ना और किड्स रागा स्कूल की संचालिका श्रीमती वंचना शुक्ला व उनकी टीम ने रुचि लाइफ स्केप में एडुरत्ना क्विज काॅम्पिटिशन का आयोजन किया जिसमें 7 से 14 वर्ष तक के बच्चों ने उत्साह से हिस्सा लिया। क्विज प्रतियोगिता में आये प्रतियोगियों को पांच टीमों में विभाजित किया गया, जिसमे 90 अंकों के साथ टीम लिली की श्रैया मरयम आराध्या चौकसे हिरन्या त्रिपाठी प्रथम स्थान पर रहे ।

85अंको के साथ टीम जैसमीन के श्रयांश जुनैजा अमृता त्रिपाठी पर्वराज द्वितीय स्थान पर और 80 अंको के साथ टीम सनफ्लावर के गर्भित सोलंकी कृतिका कुमारी हर्ष पटेल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। चौथे व पांचवें स्थान पर क्रमशः टीम रोज और लोटस रहे जिनके प्रतिभागी ओजस आरजू जैन अथर्व सावित्री एवं उज्जवल मिश्रा रहे। श्रीमती वंदना शुक्ला ने बच्चों को संदेश दिया कि प्रतियोगिता जीतने से ज्यादा महत्वपूर्ण है उसका हिस्सा बनना इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है और
नई जानकारीयां प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि हार हमें कमजोरीयों व कमियों को ठीक करने का मौका देती हैं। प्रतियोगिता की जज श्रीमती ममता तोड़ी रहीं कार्यक्रम का संचालन स्निग्धा त्रिपाठी ने किया। श्रीमती अलका चौकसे एवं प्रियंका मैथिल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)