आम सभा, भोपाल : युथ होस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में भेल क्षेत्र के सेवा वस्तियों के विद्यार्थियों का वन विहार नेशनल पार्क का शैक्षणिक भ्रमण का कार्यक्रम किया गया। फ्लैग ऑफ का कार्यक्रम वुधवार 06 अक्टूबर 21 को प्रातः 09: 30 बजे बाल्मीकि नगर, सरस्वती मंदिर के सामने, बरखेड़ा से भेल के महाप्रबंधक अविनाश चंद्रा द्वारा बस को हरि झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक रोमानुस एक्का, एस एस नकवी, शैलेश अग्रवाल, दीपेंद्र अग्रवाल, नरेंद्र खुबानी, हरेंद्र सिंह परमार, पंकज सिंह, ए पी नायडू, एवं सतेन्द्र कुमार उपस्थित थे।
बी आर नायडू ने बताया कि वन विहार के अधिकारियों द्वारा क्विज एवं क्रिएटिविटी प्रतियोगिता कराया गया तथा बच्चों को वन प्राणियों, पशु एवं पक्षियों के बारे में जानकारी दिया एवं प्रकृति के संरक्षण एवं इसके महत्व तथा मानव जीवन की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इस शैक्षणिक भ्रमण में तीन सेवा वस्तियों के बालगोकुलं से 46 बच्चों एवं 8 शिक्षिकाओ ने भाग लिये। सभी ने खूब लुफ्त उठाया एवं प्रकृति के नए आयामो को देखने एवं सीखने का लाभ उठाया।