नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड मामले में पूछताछ के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के रिश्तेदार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने अदालत को बताया कि कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इसके साथ ही दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने वीवीआईपी हेलिकॉप्टर मामले में आरोपी रक्षा एजेंट सुशेन मोहन गुप्ता की ईडी हिरासत की अवधि तीन दिनों के लिए बढ़ा दिया है।