आम सभा, भोपाल। टेक्नोकेट्स ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्युशन भोपाल में विगत दिवस प्रमुख आई.टी कम्पनी ई-जेस्ट द्वारा कैम्पस रिक्रुटमेन्ट ड्राइव आयोजित किया गया। 2019 बैच के बी.ई (इन्फमेशन टेक्नोलॉजी, कम्प्युटर सांइस एण्ड इंजी, इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्युनिकेशन) एवं एम.सी.ए के छात्रों के लिए कैम्पस आयोजित किया गया था जिसमें ग्रुप के चारों इंजीनियरिंग कालेजों (टेक्नोक्रेट्स इन्स्टीट्युट ऑफ टेक्नोलॉजी, टेक्नोकेट्स इन्स्टीट्युट ऑफ टेक्नोलॉजी एक्सीलेंस, टेक्नोकेट्स इन्स्टीट्युट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड सांइस एवं टेक्नोकेट्स इन्स्टीट्युट ऑफ टेक्नोलॉजी एडवांस) एवं टेक्नोकेट्स इन्स्टीट्युट ऑफ टेक्नोलॉजी-एम.सी.ए के लगभग 540 छात्रों ने भाग लिया।
दिनभर चली केम्पस प्रक्रिया में छात्रों को प्रथम चरण में ऑनलाईन टेस्ट का आयोजन किया गया। द्वितीय प्रक्रिया में ग्रुप डिस्कशन, तृतीय प्रक्रिया टेक्नीकल इन्टरव्यु हुआ जिसमें 38 । छात्र साफ्टवेयर इंजीनियर प्रोफाईल के लिए शार्टलिस्ट हुए जिन्हे चयन उपरान्त 3.5 से 7.5 लाख तक का पैकेज दिया जाएगा। ज्ञात हो कि टीआईटी समूह अपनी उत्कृष्ट शिक्षा एवं प्लेसमेंट व विश्व स्तरीय हाईटेक
अधोसंरचना के लिए जाना जाता है। अपनी इसी पहचान को बनाते हुए टीआईटी समूह ने इस वर्ष 371 प्रतिष्ठित कंपनियो को कॉलेज में कैम्पस ड्राइव के लिए आमंत्रित किया जिसमें 3720 से। अधिक विद्यार्थिया का चयन अभी तक हो चुका है साथ ही कंपनियो का टीआईटी में प्लेसमेंट के लिए आना जारी है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्था का मेनेजमेंट, संस्था के ग्रुप डायरेक्टर एवं ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट के संचालक एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे तथा इस सफल आयोजन में संस्था के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों का मुख्य योगदान रहा ।