Tuesday , December 3 2024
ताज़ा खबर
होम / टेक्नोलॉजी / लॉकडाउन के दौरान, आकाश डिजिटल की सेवाओं का प्रतिदिन उपयोग करने वाले एक्टिव यूजर्स की संख्या में चार गुना वृद्धि

लॉकडाउन के दौरान, आकाश डिजिटल की सेवाओं का प्रतिदिन उपयोग करने वाले एक्टिव यूजर्स की संख्या में चार गुना वृद्धि

• पिछले साल की तुलना में, अप्रैल 2020 में छात्रों के दैनिक नामांकन में तीन गुना वृद्धि हुई

• मार्च 2020, यानी लॉकडाउन से पहले की अवधि की तुलना में अप्रैल 2020 में दैनिक नामांकन में तीन गुना वृद्धि हुई

नई दिल्ली : कोविड-19 की वजह से हुए लॉकडाउन ने भारत में एडटेक क्षेत्र के विकास को बड़े पैमाने पर प्रोत्साहन दिया है। आकाश डिजिटल- प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले देश के अग्रणी संस्थान, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) का ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म है, जिसने पिछले साल की तुलना में अपने एक्टिव यूजर्स की संख्या में चार गुना वृद्धि दर्ज की है। आकाश लाइव क्लासेस के यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी इसका स्पष्ट उदाहरण है, और यह संख्या अप्रैल 2019 में 6,800 से तीन गुना बढ़कर अप्रैल 2020 में 18,000 हो गई है।

वास्तव में, लॉकडाउन से पहले की तुलना में नामांकन में बड़े पैमाने पर वृद्धि हुई है, और मार्च 2020, यानी लॉकडाउन से पहले की अवधि की तुलना में अप्रैल 2020 में दैनिक नामांकन में तीन गुना वृद्धि हुई है। छात्रों की संख्या के मामले में भी अभूतपूर्व वृद्धि नजर आई है, और आकाश आई-ट्यूटर ऐप का प्रतिदिन उपयोग करने वाले एक्टिव यूजर्स की संख्या मार्च 2019 में 7000 से पांच गुना बढ़कर मार्च 2020 में 34,500 हो गई है। यूजर्स की संख्या मार्च 2019 में 7000 से पांच गुना बढ़कर मार्च 2020 में 34,500 हो गई है। आकाश लाइव क्लासेस के यूजर्स की संख्या भी मार्च 2019 में 6300 से तीन गुना बढ़कर अप्रैल 2020 में लगभग 18000 हो गई है।

इस मौके पर आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) के निदेशक एवं सीईओ, श्री आकाश चौधरी ने कहा, “AESL परिवार के लिए ‘छात्रों को प्राथमिकता’ देना ही हमेशा से हमारी प्रेरणा का स्रोत रहा है। हमारे एडुटेक प्लेटफॉर्म को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है, जिसे देखकर हमें बेहद खुशी होती है। इसके माध्यम से हम लॉकडाउन अवधि के दौरान और इसके बाद भी घर से पढ़ाई करने वाले सभी छात्रों को सहायता देना जारी रखेंगे। इस तरह, हम एकजुट होकर कोविड-19 वायरस की वजह से शिक्षा जगत पर आई कठिनाइयों को दूर कर सकते हैं।”

आकाश डिजिटल छात्रों को कई तरह के प्रोडक्ट उपलब्ध कराता है, जिसमें आकाश लाइव, आकाश आई-ट्यूटर और आकाश प्रैक्टेस्ट शामिल है। आकाश लाइव दरअसल ऑनलाइन क्लासेज के जरिए आकाश के सबसे बेहतरीन अध्यापकों को छात्रों से जोड़ता है, जहां किसी भी विषय पर छात्रों के संदेह को तुरंत दूर किया जाता है। यह उन सभी छात्रों के लिए आदर्श है, जिनके घर के आस-पास कोई विश्वसनीय कोचिंग समाधान उपलब्ध नहीं है। आकाश आई-ट्यूटर के जरिए छात्र आकाश के बेहद अनुभवी अध्यापकों द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो लेक्चर्स को देखकर अपनी रफ़्तार से पढ़ाई कर सकते हैं और सीख सकते हैं। इस तरह छात्र अपनी सीखने की गति के अनुरूप सभी विषयों के कॉन्सेप्ट को और मजबूत बना सकते हैं। आकाश प्रैक्टेस्ट छात्रों को खुद का मूल्यांकन करने का अवसर उपलब्ध कराता है, जहां वे अपने कोचिंग सेंटर के बाहर के छात्रों के साथ स्वयं को प्रतिस्पर्धा की कसौटी पर परख सकते हैं।

आकाश डिजिटल JEE, NEET के साथ-साथ बोर्ड एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले 8वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को उत्कृष्ट गुणवत्तायुक्त कोचिंग उपलब्ध कराता है, जिसका लाभ वे अपने घर पर रहकर उठा सकते हैं। यह एडु-टेक प्लेटफॉर्म छात्रों के लिए लाइव ऑनलाइन क्लासेस, रिकॉर्ड किए गए वीडियो लेक्चर्स तथा ऑनलाइन प्रैक्टिस टेस्ट के माध्यम से आकाश इंस्टीट्यूट की अकादमिक विरासत और अनुशासन को आपके घर तक लाता है। यह ऐसे सभी छात्रों को सशक्त बनाता है, जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पाने की इच्छा रखते हैं लेकिन आसपास ऐसे संस्थान नहीं होने की वजह से या आर्थिक कारणों से इससे वंचित रह जाते हैं।

आकाश डिजिटल की खास पेशकश में शामिल हैं:

• उच्च गुणवत्तायुक्त तथा अच्छी तरह से शोध के बाद तैयार की गई अध्ययन सामग्री
• आकाश के बेहद अनुभवी अध्यापकों के लेक्चर्स
• ऑनलाइन प्रैक्टिस टेस्ट के जरिए नियमित मूल्यांकन
• कक्षा के दौरान और इसके बाद छात्रों के संदेह को तुरंत दूर करने की व्यवस्था

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) का परिचय

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्रों के साथ-साथ, स्कूल / बोर्ड परीक्षाओं तथा NTSE, KVPY, एवं ओलंपियाड जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को इन परीक्षाओं की तैयारी हेतु विस्तृत सेवाएं प्रदान करता है। AESL का मानना है कि, “आकाश” ब्रांड सही मायने में उच्च गुणवत्तायुक्त कोचिंग के साथ जुड़ा हुआ है, तथा विभिन्न मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं, छात्रवृत्ति परीक्षाओं और ओलंपियाड में छात्रों चयनित होने का प्रमाणित ट्रैक रिकॉर्ड है।

कंपनी को परीक्षाओं की तैयारी कराने में 32 वर्षों का अनुभव प्राप्त है, तथा यहां पढ़ने छात्रों ने बड़ी संख्या में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के साथ-साथ प्रारंभिक स्तर की विभिन्न छात्रवृत्ति परीक्षाओं/ ओलंपियाड में सफलता पाई है। पूरे देश में आकाश के 200 से ज्यादा सेंटर (फ्रेंचाइजी सहित) का एक बड़ा नेटवर्क मौजूद है, और इनमें पढ़ने वाले छात्रों की संख्या 250,000 से अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)