मां भगवती के जगराते के साथ हो रहे रंगारंग कार्यक्रम
आम सभा, भोपाल। स्वामी विवेकानंद दुर्गा उत्सव समिति के तत्वावधान में दुर्गा जी के पंडाल में 2 अक्टूबर गांधी जयन्ती के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान के तहत परिसर में सभी बच्चों महिलाओं एवं बुजुर्गों क़े लिये निःशुल्क विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ दीपक कुमार एवमं डॉ सचिन श्रीवास्तव ने माता के दरबार में हाजिरी लगाते हुए अपने पूरे स्टॉफ के साथ सोसायटी वासियों के अलावा अन्य क्षेत्रीय नागरिकों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया ।
जिसमें कॉलोनी के सभी रहवासियों द्वारा अपना अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिवर का लाभ लिया गया । एवं डॉक्टरों की टीम द्वारा परिसर क़े रहवासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने की सलाह भी दी गई । माता के भक्त निरंजन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रवासियों में बड़े बुजुर्ग बच्चे सभी में नवरात्र के पावन उत्सव की धूम देखी जा सकती है । साथ ही निरंजन का यह भी कहना है ।उत्सव के साथ आपसी प्रेम और स्नेह की अलख घर घर तक पहुंचाना ही सोसायटी के मुख्य उद्देश्य है ।