दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) कर्मचारियों यूनियनों की हड़ताल आज भी जारी है, इसके तहत आज करीब 3700 डीटीसी बसों की रफ्तार पर ब्रेक लगी है, जिसके कारण राजधानी में बसों से सफर करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डीटीसी कर्मचारी यूनियन द्वारा ये हड़ताल बीते 30 साल में सबसे बड़ी हड़ताल बताई जा रही है.
बता दें कि डीटीसी के ठेका कर्मचारी डीटीसी संविदा श्रमिक संघ के बैनर तले 22 अक्टूबर से हड़ताल पर हैं. डीटीसी कर्मचारियों कि मांग है कि सभी अनुबंधित कर्मचारियों को नियमित किया जाए व समान काम के लिए समान वेतन दिया जाए. उनकी मांगों में उस भत्ते को भी बहाल करना शामिल है जिसे एक अदालत के आदेश के बाद डीटीसी ने कम कर दिया था.