Friday , December 12 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / डाॅ. मोहन यादव का अभ्युदय मध्य प्रदेश विकास और सेवा के 2 वर्ष”

डाॅ. मोहन यादव का अभ्युदय मध्य प्रदेश विकास और सेवा के 2 वर्ष”

भोपाल 
मनोरथों की भूमि, परंपराओं की धरा और प्रगति की पहचान यह है हमारा मध्य प्रदेश। आज हम मना रहे हैं डाॅ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में विकास, सेवा और सुशासन के 2 वर्ष एक ऐसा सफर, जिसने जनहित को नई दिशा और प्रदेश को नई परिभाषा दी

1: नेतृत्व का उदय

“डाॅ. मोहन यादव जीएक जननायक, एक शिक्षाविद् और विकास के सुदृढ़ पैरोक्कार।

मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सँभालते ही उन्होंने ‘सबका विकास, सबका सम्मान’ को अपना ध्येय बनाया

प्रदेश के हर वर्ग तक योजनाओं का लाभ पहुँचे यह सुनिश्चित करना उनका पहला संकल्प रहा

 2: विकास के 2 वर्ष  प्रमुख उपलब्धियाँ

1. अवसंरचना और कनेक्टिविटी

सड़कों, पुलों, औद्योगिक कॉरिडोरों और स्मार्ट नगरीय परियोजनाओं ने प्रदेश में नई ऊर्जा भरी

ग्रामीण कनेक्टिविटी से लेकर आधुनिक शहरों की दिशा में लगातार कदम बढ़े

2. शिक्षा और युवाओं के लिए पहल

डेढ़ दशक से अधिक समय तक शिक्षा क्षेत्र में कार्य करने वाले डॉ. यादव ने विद्यार्थियों और युवाओं को प्राथमिकता पर रखा।
नई तकनीक, कौशल विकास तथा रोजगार के अवसरों को विस्तार मिला

3. किसान कल्याण

प्रदेश के किसान परिवारों के लिए नई योजनाएँ, सिंचाई सुविधाओं का विस्तार, समर्थन मूल्य में वृद्धि और कृषि-आधारित उद्योगों के लिए विशेष प्रयास किए गए

4. महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण

महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा शिक्षा और आर्थिक स्वावलंबन को मजबूत करने हेतु अनेक प्रभावी कदम उठाए गए

5. सामाजिक समरसता और सेवा भाव

सेवा ही सरकार’ के भाव के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने की दिशा में कार्य हुआ

मूलभूत सुविधाएँ, आवास, स्वास्थ्य और स्वच्छता सबके लिए, समान रूप से  जनता के लिए सरकार

डाॅ. मोहन यादव जी ने अपने प्रत्येक निर्णय में जनमानस की अपेक्षाओं को सर्वोपरि रखा चाहे कठिन परिस्थितियाँ हों या चुनौतियाँ उनका संदेश एक ही रहा ‘सरकार का हर कदम जनता की भलाई के लिए

आज दो वर्ष पूर्ण होने पर मध्य प्रदेश एक नई ऊर्जा, नई सोच और नए संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है यह सफर केवल सरकार का नहीं पूरे 9 करोड़ मध्य प्रदेशवासियों का है।