बमीठा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशानुसार आज डॉक्टरों ने छतरपुर से खजुराहो तक साइकिल रैली निकालकर स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, एवं फिट इंडिया इंडियन के तहत मेडिकल एसोसियन एवं ब्रांच छतरपुर की जागरूकता साइकिल रैली चिकित्सको ने निकाली साइकिल रैली का स्वागत बमीठा डॉ राजकुमार अवस्थी डॉ आशीष शुक्ला डॉ रामअवतार शुक्ला ने किया
शुभांशु शुक्ला खजुराहो।।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / डॉक्टरों ने छतरपुर से खजुराहो तक साइकिल रैली निकालकर स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, फिट इंडिया का संदेश दिया