Sunday , December 22 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / विदिशा जिले के अस्पताल में डॉक्टर से मारपीट, पुलिस ने बदमाशों का निकाला जुलूस

विदिशा जिले के अस्पताल में डॉक्टर से मारपीट, पुलिस ने बदमाशों का निकाला जुलूस

विदिशा।

जिले के गंजबासौदा जनचिकित्सालय में डॉक्टर से मारपीट और नर्स के साथ बदतमीजी का मामला सामने आया है। दो आरोपियों ने डॉक्टर को थप्पड़ मारे और नर्स के साथ दुर्व्यवहार किया। घटना का वीडियो शनिवार को सामने आया। हमलावरों ने अस्पताल के बाहर एक युवक पर चाकू से हमला भी किया, जिससे वह घायल हो गया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनका जुलूस निकाला। डॉ. चेतन बामोरिया ने बताया कि शुक्रवार को उनकी ड्यूटी इमरजेंसी में थी। वे रूम नंबर एक में बैठे थे, तभी 5-6 युवक आए और एक वॉर्डबॉय के बारे में पूछताछ की। डॉक्टर द्वारा जानकारी नहीं होने की बात कहने पर वे युवक नर्स के पास पहुंचे। नर्स ने भी जानकारी से इनकार किया, जिसके बाद आरोपी दोबारा डॉक्टर के केबिन में आए और मारपीट शुरू कर दी। डॉक्टर की आवाज सुनकर अस्पताल के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो गए। अस्पताल प्रबंधन और घायल युवक सोनू छाबड़ा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। देहात थाना प्रभारी हरकिशन लोहिया ने बताया कि आरोपी जतिन और नितेश, जो राजेंद्र नगर जेल रोड के निवासी हैं, को गिरफ्तार कर लिया गया है। मारपीट के बाद आरोपियों ने अस्पताल के बाहर सोनू नामक युवक पर चाकू से हमला भी किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकालकर उन्हें सख्त कार्रवाई का संदेश दिया है। अस्पताल प्रबंधन ने घटना की कड़ी निंदा की है और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।