Sunday , November 2 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / अशोकनगर / सार्वजनिक स्थानों पर मूर्ति, झांकी, ताजिये स्थापित न करें – कलेक्टर

अशोकनगर / सार्वजनिक स्थानों पर मूर्ति, झांकी, ताजिये स्थापित न करें – कलेक्टर

– कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्‍तरीय संकट प्रबंधन समिति एवं शांति समिति की बैठक आयोजित

आम सभा, अशोकनगर। कोरोना संक्रमण काल को दृष्टिगत रखते हुए आगामी त्यौहारों गणेश चतुर्थी, मोहर्रम,डोल ग्‍यारस,पर्यूषण पर्व के अवसर पर आवश्यक विचार-विमर्श के लिए जिला स्‍तरीय संकट प्रबंधन समिति एवं शांति समिति की बैठक कलेक्‍टर अभय वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई।

बैठक में कलेक्‍टर श्री वर्मा ने आम जनता से अपील की है कि आगामी 20 अगस्‍त से 01 सितम्‍बर 2020 तक होने वाले धार्मिक आयोजन अपने घर पर ही स्‍थापना और उपासना करें। आगामी समय में मनाये जाने वाले त्यौहार राज्य शासन द्वारा कोविड-19 को रोकने के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए शांतिपूर्वक घर में ही मनाये। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोके। उन्‍होंने कहा कि गणेश प्रतिमाएं तथा ताजिये की ऊंचाई 03 फीट से ज्‍यादा न हो यह सुनिश्चित किया जाए।

उन्‍होंने बताया कि जिले में घारा-144 प्रभावशील है। धार्मिक कार्य/त्यौहार का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर न करें तथा न ही कोई धार्मिक जुलूस या रैली, चल समारोह निकालें। सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार की मूर्ति, झांकी, ताजिये स्‍थापित न करे तथा किसी प्रकार का पंडाल, टेन्ट, शामियाना नहीं लगाएं। उन्होंने कहा कि बैठक में सदस्यों द्वारा जो सुझाव दिये गये हैं, जिला प्रशासन द्वारा सुझावों पर विचार कर सभी आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेंगी। धार्मिक त्‍यौहारो को ध्‍यान में रखते हुए सार्वजनिक स्‍थानों पर साफ-सफाई का विशेष ध्‍यान रखा जायेगा

बैठक में पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने कहा कि जिले में सभी नागरिक आपसी सदभाव व शांति बनाये रखते हुए त्यौहार मनायें और अशोकनगर के परस्पर सदभाव की परंपरा को आगे भी बनायें रखें। सभी अपने-अपने घरों में ही पूजा/उपासना करें। धार्मिक/उपासना स्थलों पर एक समय में 05 से अधिक व्यक्ति इकट्ठे न हों। सभी फेस कवर एवं सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का कड़ाई से पालन करे। यदि कोई व्‍यक्ति उल्‍लंघन करता है तो सख्‍त कार्रवाई की जायेगी। उन्‍होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस को सहयोग करे।

बैठक में मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी हिमांशु शर्मा ने जिले में कोविड 19 संक्रमण के संक्रमित मरीजों, स्‍वस्‍थ मरीजों, आईसोलेशन, लिये गये सेम्‍पलों की संख्‍या, होम क्‍वांरटीन, प्राप्‍त रिपोर्ट, कंटेनमेंट एरिया एवं कोरोना संक्रमण से बचाव तथा जिला चिकित्‍सालय में उपलब्‍ध सुविधाओं एवं व्‍यवस्‍थाओं के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी।

बैठक में अपर कलेक्‍टर डॉ.अनुज रोहतगी, एडिशनल एसपी श्रीमति हेमलता कुरील, भाजपा जिलाध्‍यक्ष उमेश रघुवंशी, पूर्व विधायक सर्वश्री गजराम सिंह यादव, नीलम सिंह यादव, राव राजकुमार सिंह यादव, जिला स्‍तरीय संकट प्रबंधन समिति एवं शांति समिति के सदस्‍यगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)