आम सभा, भोपाल : त्यौहारों की बढ़ती रौनक व आने वाले वेडिंग सीजन के साथ हर दिन श्री शिवम् में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है । एसे मे ग्राहको की बढ़ती भीड़ को देखते हुये श्री शिवम द्वारा आने वाले २३, २४, २५ ओक्टुबर को मिडनाइट शॉपिंग का विशेष आयोजन किया गया है, जहा श्री शिवम् स्टोर रात को १२ बजे तक ग्राहकों के लिए खुला रहेगा. मिड नाईट शॉपिंग का आयोजन करने वाला यह शहर का पहला स्टोर होगा जहा ग्राहकों को मिडनाइट शॉपिंग करने का अवसर मिलेगा .अब तक यह क्रेज़ बॉम्बे दिल्ली बंगलोर जैसे बड़े शहरो में देखा गया है. इसे और खास बनाने के लिए कई बड़े ब्रांड्स को भी इसमें जोड़ा गया है जहा शॉपिंग के दौरान आने वाले ग्राहकों को विशेष ऑफर्स का लाभ मिल सके.
कलेक्शन की बात करे तो स्टोर मे संपूर्ण फॅमिली के लिए फेस्टिव कलेक्शन को सजाया गया है. तथा वेडिंग सीज़न के अनुरूप वेडिंग कलेक्शन को भी स्टोर में अपडेट किआ गया है.
श्री शिवम् द्वारा मेंसवेयर के कई ब्रांड पर फेस्टिव ऑफर दिए जा रहे हैं, जो कि आपकी शॉपिंग को और भी रोचक बनाएगी। यहां मेंसवेयर के साथ किड्स वेयर भी उपलब्ध हैं। साथ ही श्री शिवम् लेकर आया है अपने ग्राहकों के लिए खुशियों की दिवाली के रूप में स्पेशल ऑफर्स जिसमे मेंस वियर में कई बड़े ब्रांड्स पर डिस्काउंट्स दिए जा रहे है जैसे : ब्लैक बेरी, लुइस फिलिप, वैन हुसेन, एलन सोली और अधिक । ब्लेक बेरीज में 6999 की खरीदी पर 1000 रूपये के प्रोडक्ट्स, इंडियन टेरेन में 3490 की खरीदी पर वॉच, गास ब्रांड में 14990 की खरीदी पर 6999 मूल्य का डफल बैग, FCUK में 6999 की खरीदी पर 4999 मूल्य का डफल बैग, बेनेटन पर 14999 की खरीदी पर 5999 मूल्य का ट्राली बैग व 7999 की खरीदी पर 3999 मूल्य का लैपटॉप बैग, लेवाइस पर 7999 की खरीदी पर 6499 मूल्य का डफल बैग, स्पाइकर में 5999 की खरीदी करने पर 3000 रूपये का साउंडबार, पेपे जीन्स पर 3499 की खरीददारी करने पर केप्सूल स्पीकर तथा एलेन सोली में 6999 की खरीदी पर लेपटॉप बैग मुफ्त साथ ही अनेक आकर्षक ऑफर दिये जा रहे है